ETV Bharat / state

26 साल बाद अगस्त्यमुनि सीएचसी की OT में दिखी चहल पहल, सर्जन की नियुक्ति से मरीजों को मिली राहत

अगस्त्यमुनि सीएचसी में जनरल सर्जन की तैनाती कर दी गई है. इसके साथ ही अगस्त्यमुनि सीएचसी में छोटे मोटे ऑपरेशन करने भी शुरू कर दिए गए हैं. डॉ वैभव विशाल सिंह कार्यभार ग्रहण करने के बाद से लगातार अगस्त्यमुनि सीएचसी में संसाधनों को जुटा रहे हैं.

Etv Bharat
26 साल बाद अगस्त्यमुनि सीएचसी की ओटी में दिखी चहल पहल
author img

By

Published : Apr 3, 2023, 8:08 PM IST

रुद्रप्रयाग: सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र अगस्त्यमुनि की ओटी में 26 वर्ष बाद चहल पहल देखने को मिली है. यहां जनरल सर्जन के कार्यभार ग्रहण करने से आस-पास की लगभग एक लाख की आबादी को बड़ी राहत मिली है. वहीं, छोटे ऑपरेशन सीएचसी में होने से जिला अस्पताल का बोझ भी काफी कम हो जायेगा.

बता दें साल 1995-96 में डॉ आनंद बोहरा इस अस्पताल में सर्जन रहे थे. उनके जाने के बाद यहां का ओटी एकदम सुनसान हो गया था. अब डॉ वैभव विशाल सिंह ने यहां सर्जन के तौर पर कार्यभार ग्रहण किया है. उन्होंने सीएचसी के ऑपरेशन थियेटर को संवारकर उसे छोटे मोटे ऑपरेशन के लायक बना कर ऑपरेशन करना प्रारंभ कर दिया है. उन्होंने फाटा ग्राम के निवासी मंगल सिंह (53) का एक कठिन ऑपरेशन कर इसका श्रीगणेश किया. मंगल सिंह का पूर्व में पित्ताशय की पत्थरी का ऑपरेशन हुआ था, फिर से उन्हें पेट की समस्या होने लगी थी. जांच करने पर पाया कि उनकी आंतें पलट गई थी. डॉ वैभव ने सफलता पूर्वक उनका ऑपरेशन किया.

पढे़ं- सीएम धामी बोले- बारिश का चारधाम यात्रा पर नहीं पड़ेगा असर, किसानों को हुए नुकसान का आकलन करने के निर्देश

डॉ वैभव ने बताया जनवरी में जब उन्होंने अगस्त्यमुनि में कार्यभार ग्रहण किया तो यहां पर ऑपरेशन थियेटर की स्थिति ठीक नहीं थी. दो माह तक वे ऑपरेशन के लिए संसाधन जुटाते रहे. अब कहीं ओटी की हालत छोटे मोटे ऑपरेशन लायक हो पाई है. अभी भी सर्जरी के लिए आवश्यक उपकरणों की काफी कमी है. फिलहाल यदि अस्पताल में कॉटरी मशीन, जो रक्त के रिसाव को रोकती है, मिल जाय तो काफी राहत मिल जायेगी. इसके लिए केदारनाथ विधायक शैलारानी रावत से भी अनुरोध किया गया है. उन्होंने शीघ्र ही मशीन लगवाने का आश्वासन दिया है. सीएचसी के चिकित्सा अधीक्षक डॉ विशाल वर्मा ने बताया कम संसाधनों के बावजूद अस्पताल अपनी क्षमता से अधिक मरीजों का इलाज कर रहा है.

पढे़ं- प्रधानमंत्री मोदी से मिले सीएम पुष्कर धामी, जोशीमठ के लिए मांगा आर्थिक पैकेज

एक्सरे मशीन (सीआर) अस्पताल में लग गई है. यह सुचारू रूप से कार्य कर रही है. वहीं अल्ट्रासाउंड मशीन भी लग गई है. कुछ दिनों में वह भी कार्य करने लग जायेगी. सर्जन के आने से काफी राहत मिल गई है. एक दो माह में निश्चेतक विशेषज्ञ भी सीएचसी को मिल जायेगा. अभी श्रीनगर से निश्चेतक डॉ बुलाना पड़ रहा है. ओटी तकनीकी सहायक, स्टाफ नर्स एवं वार्ड ब्यॉय की कमी से ऑपरेशन में दिक्कतें आयेंगी. सीएचसी के लिए भवन की कमी भी हो रही है. ओपीडी के लिए चिकित्सकों को कमरा नहीं मिल पा रहा है. अन्य विशेषज्ञ चिकित्सकों के आने पर उनके लिए ओपीडी कमरा उपलब्ध कराना मुश्किल हो जायेगा. अस्पताल में केवल 24 बेड उपलब्ध हैं.

रुद्रप्रयाग: सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र अगस्त्यमुनि की ओटी में 26 वर्ष बाद चहल पहल देखने को मिली है. यहां जनरल सर्जन के कार्यभार ग्रहण करने से आस-पास की लगभग एक लाख की आबादी को बड़ी राहत मिली है. वहीं, छोटे ऑपरेशन सीएचसी में होने से जिला अस्पताल का बोझ भी काफी कम हो जायेगा.

बता दें साल 1995-96 में डॉ आनंद बोहरा इस अस्पताल में सर्जन रहे थे. उनके जाने के बाद यहां का ओटी एकदम सुनसान हो गया था. अब डॉ वैभव विशाल सिंह ने यहां सर्जन के तौर पर कार्यभार ग्रहण किया है. उन्होंने सीएचसी के ऑपरेशन थियेटर को संवारकर उसे छोटे मोटे ऑपरेशन के लायक बना कर ऑपरेशन करना प्रारंभ कर दिया है. उन्होंने फाटा ग्राम के निवासी मंगल सिंह (53) का एक कठिन ऑपरेशन कर इसका श्रीगणेश किया. मंगल सिंह का पूर्व में पित्ताशय की पत्थरी का ऑपरेशन हुआ था, फिर से उन्हें पेट की समस्या होने लगी थी. जांच करने पर पाया कि उनकी आंतें पलट गई थी. डॉ वैभव ने सफलता पूर्वक उनका ऑपरेशन किया.

पढे़ं- सीएम धामी बोले- बारिश का चारधाम यात्रा पर नहीं पड़ेगा असर, किसानों को हुए नुकसान का आकलन करने के निर्देश

डॉ वैभव ने बताया जनवरी में जब उन्होंने अगस्त्यमुनि में कार्यभार ग्रहण किया तो यहां पर ऑपरेशन थियेटर की स्थिति ठीक नहीं थी. दो माह तक वे ऑपरेशन के लिए संसाधन जुटाते रहे. अब कहीं ओटी की हालत छोटे मोटे ऑपरेशन लायक हो पाई है. अभी भी सर्जरी के लिए आवश्यक उपकरणों की काफी कमी है. फिलहाल यदि अस्पताल में कॉटरी मशीन, जो रक्त के रिसाव को रोकती है, मिल जाय तो काफी राहत मिल जायेगी. इसके लिए केदारनाथ विधायक शैलारानी रावत से भी अनुरोध किया गया है. उन्होंने शीघ्र ही मशीन लगवाने का आश्वासन दिया है. सीएचसी के चिकित्सा अधीक्षक डॉ विशाल वर्मा ने बताया कम संसाधनों के बावजूद अस्पताल अपनी क्षमता से अधिक मरीजों का इलाज कर रहा है.

पढे़ं- प्रधानमंत्री मोदी से मिले सीएम पुष्कर धामी, जोशीमठ के लिए मांगा आर्थिक पैकेज

एक्सरे मशीन (सीआर) अस्पताल में लग गई है. यह सुचारू रूप से कार्य कर रही है. वहीं अल्ट्रासाउंड मशीन भी लग गई है. कुछ दिनों में वह भी कार्य करने लग जायेगी. सर्जन के आने से काफी राहत मिल गई है. एक दो माह में निश्चेतक विशेषज्ञ भी सीएचसी को मिल जायेगा. अभी श्रीनगर से निश्चेतक डॉ बुलाना पड़ रहा है. ओटी तकनीकी सहायक, स्टाफ नर्स एवं वार्ड ब्यॉय की कमी से ऑपरेशन में दिक्कतें आयेंगी. सीएचसी के लिए भवन की कमी भी हो रही है. ओपीडी के लिए चिकित्सकों को कमरा नहीं मिल पा रहा है. अन्य विशेषज्ञ चिकित्सकों के आने पर उनके लिए ओपीडी कमरा उपलब्ध कराना मुश्किल हो जायेगा. अस्पताल में केवल 24 बेड उपलब्ध हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.