रुद्रप्रयाग: राष्ट्रीय राजमार्ग लोक निर्माण विभाग ने केदारनाथ हाईवे के संगम स्थित सुरंग पर वाहनों का सफल ट्रायल किया. लगभग ढाई माह पूर्णत बंद रहने के बाद सोमवार यानी आज से सुरंग पर वाहनों की आवाजाही नियमित रूप से शुरू की जाएगी. बता दें कि गत 26 नवंबर को नेशनल हाइवे लोनिवि ने रुद्रप्रयाग नगर क्षेत्र के अंतर्गत केदारनाथ हाइवे के संगम बाजार स्थित सुरंग का ट्रीटमेंट कार्य शुरू करने को लेकर आवाजाही पूरी तरह बंद कर दी थी.
आवाजाही बंद होने के बाद चमोली जनपद से आने वाले वाहन रुद्रप्रयाग शहर से ही होकर जा रहे थे. पूर्व में यह संगम बाजार में सुरंग से होते हुए जवाड़ी बाईपास से श्रीनगर की ओर जाते थे. जबकि श्रीनगर की ओर से आने वाले वाहन भी सीधे रुद्रप्रयाग शहर से होकर गुजर रहे थे, जिससे बाजार में अक्सर जाम की समस्या बन रही थी. वाहन चालकों के साथ ही आम राहगीरों को भी भारी दिक्कतें आ रही थी. इसके अलावा केदारघाटी से रुद्रप्रयाग जिला मुख्यालय आने व जाने वाले लोगों को आठ किमी अतिरिक्त सफर तय करना पड़ रहा था.
यह भी पढ़ें-जोशीमठ आपदा: उत्तराखंड आपदा प्रबंधन के मुताबिक 170 लोग लापता, BRO ने हाईवे खोला
नेशनल हाइवे ने 45 दिन में कार्य पूर्ण करने की अनुमति मांगी थी, लेकिन ढ़ाई माह बाद रविवार को सुरंग के ट्रीटमेंट का कार्य पूरा हो चुका है. इस दौरान एनएच के अधिकारियों ने यहां पर वाहनों का ट्रायल भी किया. एनएच लोनिवि के अधिशासी अभियन्ता जितेंद्र कुमार त्रिपाठी ने बताया कि केदारनाथ सुरंग का ट्रीटमेंट कार्य लगभग पूरा हो गया है. रविवार को वाहनों का ट्रायल किया गया, जो पूर्णतः सफल रहा. सोमवार यानी आज से आम जनमानस के आवागमन व यातायात के लिए सुरंग को पूर्णतः खोल दिया जाएगा.