रुद्रप्रयाग: स्वच्छ भारत अभियान के तहत इनदिनों जिले में लगातार रैलियां निकाली जा रही हैं. इन रैलियों में बच्चों को मोहरा बनाकर उनसे सफाई कराई जा रही है. छात्राओं की मानें तो वह इन रैलियों से तंग आ चुकी हैं. उनका साफ तौर पर कहना है कि आए दिन हो रही इन रैलियों से वह परेशान हो गई हैं और उनका भविष्य भी खराब हो रहा है.
दरअसल, प्रदेश में स्वच्छता को लेकर हर कहीं रैलियों का दौर चल रहा है. जिसके कारण छात्रों की पढ़ाई प्रभावित हो रही है. जिला मुख्यालय स्थित विभिन्न स्कूलों की छात्राओं ने इस पर मीडिया से बात की और बताया कि उनका ज्यादा से ज्यादा समय रैलियों और साफ सफाई में चला जाता है. जिससे उनकी पढ़ाई प्रभावित हो रही है.
छात्राओं का आरोप है कि उन्हें किसी न किसी रैली के तहत सड़क पर सफाई के काम में लगा दिया जाता है. धूप और बारिश में भी कई घंटे उन्हें सड़क पर ही खड़े रहना पड़ता है. उन्होंने सरकार पर उनके भविष्य के साथ खिलवाड़ करने का भी आरोप लगाया है. साथ ही उनका कहना है कि सरकार को जागरूकता के लिए आम लोगों की मदद लेनी चाहिए.