रुद्रप्रयाग: कोरोना वायरस के खिलाफ जारी लॉकडाउन का असर बच्चों की पढ़ाई पर भी पड़ रहा है. रुद्रप्रयाग जिले में स्कूल बंद होने के चलते बच्चों की पढ़ाई बुरी तरह से प्रभावित है. ऐसे में मिशन शिक्षण संवाद के जरिए वाट्सऐप ग्रुप बनाकर बच्चों को पढ़ाने का काम किया जा रहा है.
रुद्रप्रयाग जिले में मिशन शिक्षण संवाद ने बच्चों की परेशानी को देखते हुए ऑनलाइन क्लास शुरू की है, जिसके लिए सोशल मीडिया का सहारा लिया जा रहा है. विभिन्न वाट्सऐप ग्रुप बनाकर बच्चों को पढ़ाने का काम किया जा रहा है.
पढ़ें: HRD मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक की बेटी घर पर बना रहीं खादी का मास्क
संवाद के मंडल प्रभारी माधव सिंह नेगी ने बताया कि संवाद से जुड़े शिक्षकों ने गणित, विज्ञान, सामान्य ज्ञान, अंग्रेजी आदि विषयों का काम सोशल मीडिया के जरिए बच्चों को देना शुरू कर दिया है. उन्होंने बताया कि मिशन के सहयोगी शिक्षक लोगों को जागरुक करने का काम भी कर रहे हैं.
मंडल प्रभारी माधव सिंह नेगी ने बताया लॉकडाउन के बीच हमने बच्चों को स्कूली शिक्षा देने की पहल की है. जिसके लिए गढ़वाल मण्डल के सभी जनपदों में मिशन शिक्षण संवाद के वाट्सऐप ग्रुप बने हुए हैं, जिसके जरिए प्रत्येक जनपदों में हर दिन गृहकार्य पहुंचाया जा रहा है. मिशन की इस पहल की अपर शिक्षा निदेशक सीमैट शशि चैधरी ने भी सराहना की है.