रुद्रप्रयाग: कोरोना वायरस के कारण लॉकडाउन से जहां एक ओर आम-आदमी अपने घरों में कैद है, वहीं आवारा पशुओं को खाने की गंभीर समस्या से जूझना पड़ रहा है. साथ ही खुरपका रोग फैलने के कारण दोहरी मार पड़ी है. पशुओं की इस समस्या को देखते हुए नगर पंचायत इनके खाने-पीने की व्यवस्था कर रहा है. वहीं पशुपालन विभाग इनके स्वास्थ्य का ख्याल रख रहा है.
अगस्त्यमुनि नगर क्षेत्र में आजकल आवारा पशुओं में खुरपका रोग फैलने लगा है. जिससे कई पशु बीमार हो गये हैं. नपं अध्यक्ष अरूणा बेंजवाल ने बताया कि उन्होंने अधिशासी अधिकारी को आवारा पशुओं के लिए चारा इत्यादि की व्यवस्था करने को कहा है. जिसके बाद नपं द्वारा चारा पत्ती खरीद कर इन पशुओं को खिलाया जा रहा है. वहीं इन पशुओं में खुरपका रोग फैलने से पशु पालन विभाग भी सतर्क हो गया है.
पढ़ें: लॉकडाउनः बीमार पड़े नेपाली बुजुर्ग के लिए 'देवदूत' बनी पुलिस, पहुंचाया अस्पताल
पशु चिकित्सक डॉ. दीपमणि गुप्ता के नेतृत्व में विभागीय कर्मियों ने स्थानीय लोगों के सहयोग से नगर क्षेत्र में आवारा पशुओं की जांच की और बीमार पशुओं का उपचार किया. सभी पशुओं का टीकाकरण कर उन्हें दवाइयां इत्यादि की व्यवस्था की गई.