रुद्रप्रयाग: मॉनसून सीजन में सड़क मार्गों पर सफर करना मुश्किल होता जा रहा है. ऊपरी पहाड़ी से कब मलबा गिर जाए या पहाड़ी दरक जाय, कहा नहीं जा सकता. ऑल वेदर कार्य के बाद से केदारनाथ और बदरीनाथ हाईवे पर कई डेंजर जोन उभर आये हैं. जिसके कारण राजमार्ग पर सफर करना किसी खतरे से खाली नहीं रह गया है. बीती रात को हुई बारिश के कारण केदारनाथ हाईवे पर दो घटनाएं घटी.
केदारघाटी में हो रही बारिश के कारण राजमार्ग पर पहाड़ियां भी दरकने लगी हैं. जिससे मलबा भर-भराकर राजमार्ग पर आ रहा है. बीती रात हुई बारिश का असर रविवार को देखने को मिला. सीतापुर पार्किंग के नजदीक एक हिमगिरि बस संख्या यूके 15 पीए 0117 के अगले हिस्से पर अचानक से पहाड़ी से बड़े-बड़े पत्थर गिर गये. चट्टानी टुकड़े गिरने से बस क्षतिग्रस्त हो गयी. गनीमत ये रही कि बस में कोई यात्री सवार नहीं था. बस चालक सुभाष टिहरी के निवासी है. मौके पर पुलिस ने पहुंचकर सड़क पर गिरे पत्थरों को हटवाकर यातायात सामान्य करवाया.
पढे़ं- वन विभाग में तैयार हुई ट्रांसफर लिस्ट, PCCF Wildlife बनाये जा सकते हैं अनूप मलिक
इसके अलावा केदारनाथ राजमार्ग के काकड़ागाड़ से करीब तीन सौ मीटर की दूरी पर कुंड की ओर पहाड़ी से अचानक पत्थर गिरने की वजह से सोनप्रयाग को जा रही बस संख्या यूके 13 पीए 0639 दुर्घटनाग्रस्त हो गई. जिसमें ड्राइवर के सामने वाले शीशे से बस के अंदर आये पत्थर के कारण दो लोग आकाश मलिक पुत्र महेश मलिक निवासी सिटी झांसी उत्तर प्रदेश (उम्र 26 वर्ष) व अमर सिंह पुत्र केवल सिंह निवासी गढ़ी मनियावाला तहसील धामपुर जिला बिजनौर (उम्र 28 वर्ष) गंभीर रूप से घायल हो गए. घायलों को 108 एम्बुलेन्स के माध्यम से सरकारी अस्पताल अगस्त्यमुनि के लिए रवाना किया गया.