ETV Bharat / state

क्रिकेट ग्राउंड में शानदार गेंदबाजी से जिताया मैच, कुछ देर में जिंदगी से जंग हार गया नवीन - जिंदगी से जंग हार गया नवीन

Naveen Uniyal Died After Won Match in Rudraprayag श्रीनगर के नवीन उनियाल ने क्रिकेट ग्राउंड में शानदार गेंदबाजी से मैच तो जिताया, लेकिन अपनी जिंदगी से जंग हार गया. जिससे मैच जीतने के खुशी मातम में बदल गई. नवीन श्रीनगर में रामलीला में लक्ष्मण का किरदार भी निभाता था. उधर, पाले में बाइक रपटने से दो लोग जख्मी हुए हैं.

Naveen Uniyal died
नवीन उनियाल की मौत
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Dec 26, 2023, 4:45 PM IST

रुद्रप्रयागः क्रिकेट के एक खिलाड़ी ने मैच के अंतिम ओवर में शानदार गेंदबाजी करते हुए मैच तो जीता गया, लेकिन कुछ ही देर में वो जिंदगी की जंग हार गया. जिससे टीम की जीत की खुशी गम में बदल गई. केदारघाटी के लमगौण्डी गांव में हुए क्रिकेट मैच के बाद यह हादसा हो गया. जिसमें एक युवक की जान चली गई. इस हादसे से सभी क्रिकेट प्रेमी स्तब्ध हैं और इस अनहोनी पर हैरान भी हैं.

दरअसल, श्रीनगर के 28 वर्षीय नवीन उनियाल ने सोमवार को खेले क्रिकेट मैच के आखिरी ओवर में अपनी शानदार बॉलिंग से टीम को जीत दिलवाई. दोस्तों ने जीत का जश्न मनाकर उसे कंधों में बिठाया. सभी खुशी के साथ घर लौट रहे थे कि तभी नागजगई भीरी सड़क पर बरम्वाड़ी के पास नवीन को सीने में तेज दर्द महसूस हुआ. कोई कुछ समझ पाता इससे पहले नवीन बेहोश होने लगा. भीरी आने तक साथी उसे हौसला देते रहे, लेकिन अगस्त्यमुनि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचते-पहुंचते अनहोनी हकीकत में बदल गई.

Naveen Uniyal died
नवीन उनियाल (फाइल फोटो)

डॉक्टरों ने आधा घंटे पहले ही मौत होने की बात कही. इस हादसे से सारी खुशियां एकदम से गम में बदल गई. दोस्तों ने इस दुर्घटना की सूचना नवीन के बड़े भाई और परिजनों को दी. परिजनों की सहमति पर शव को उन्हें सौंप दिया गया. रुद्रप्रयाग जिला मुख्यालय में संविदा में कार्यरत श्रीनगर निवासी नवीन उनियाल पुत्र हरीश प्रसाद उनियाल बचपन से ही क्रिकेट खेलने का शौक रखता था. यही वजह था कि वो अक्सर मैच खेलने जाया करता था.
ये भी पढ़ेंः शादी होते ही मंडप से दूल्हा गया सीधे जेल, 5 रिश्तेदार भी गए हवालात, जानें पूरा मामला

इस बार भी लमगौण्डी में चल रहे क्रिकेट टूर्नामेंट में खेलने गया था. दिनभर अच्छे से मैच खेला भी, लेकिन घर लौटते वक्त रास्ते में ही हृदय गति रुकने से अचानक से मौत को गले लगा गया. इस घटना की सूचना मिलते ही क्रिकेट प्रेमियों में शोक की लहर दौड़ पड़ी है. हर किसी का कहना था मौत इंतजार में थी, लेकिन इससे बेखबर मैच के आखिरी ओवर तक नवीन पूरी शिद्दत से खेलता रहा और अपनी शानदार बॉलिंग से जीत भी दर्ज करवा दी. हकीकत कड़वी है कि वो क्रिकेट की पिच पर जीता, मगर जिंदगी की पिच पर उसकी हार हो गई. नवीन उनियाल श्रीनगर में रामलीला में लक्ष्मण की भूमिका भी अदा करता था.

Bike Accident
हादसे में घायल की मरहम पट्टी करते डॉक्टर

पाले पर रपटी बाइक, दो लोग घायल: तिमली बड़मा मोटर मार्ग पर करकंडी गदेरे के पास सुबह के समय पाले की वजह से बाइक फिसल गई. जिसमें बाइक सवार दो लोग घायल हो गए. बताया जा रहा है नैरा बष्टा गांव के जितेंद्र बुटोला और ताल जामण गांव के संतोष बिष्ट बाइक से बाजार की तरफ आ रहे थे. तभी अचानक पाले के कारण बाइक रपट गई.

मौके पर मौजूद लोगों ने घायलों को तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अगस्त्यमुनि पहुंचाया. जहां दोनों का प्राथमिक उपचार किया गया. हादसे में संतोष को मामूली चोटें आई हैं, लेकिन बाइक चालक जितेंद्र के हाथ पांव में गहरी चोट आने की वजह से उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है.

रुद्रप्रयागः क्रिकेट के एक खिलाड़ी ने मैच के अंतिम ओवर में शानदार गेंदबाजी करते हुए मैच तो जीता गया, लेकिन कुछ ही देर में वो जिंदगी की जंग हार गया. जिससे टीम की जीत की खुशी गम में बदल गई. केदारघाटी के लमगौण्डी गांव में हुए क्रिकेट मैच के बाद यह हादसा हो गया. जिसमें एक युवक की जान चली गई. इस हादसे से सभी क्रिकेट प्रेमी स्तब्ध हैं और इस अनहोनी पर हैरान भी हैं.

दरअसल, श्रीनगर के 28 वर्षीय नवीन उनियाल ने सोमवार को खेले क्रिकेट मैच के आखिरी ओवर में अपनी शानदार बॉलिंग से टीम को जीत दिलवाई. दोस्तों ने जीत का जश्न मनाकर उसे कंधों में बिठाया. सभी खुशी के साथ घर लौट रहे थे कि तभी नागजगई भीरी सड़क पर बरम्वाड़ी के पास नवीन को सीने में तेज दर्द महसूस हुआ. कोई कुछ समझ पाता इससे पहले नवीन बेहोश होने लगा. भीरी आने तक साथी उसे हौसला देते रहे, लेकिन अगस्त्यमुनि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचते-पहुंचते अनहोनी हकीकत में बदल गई.

Naveen Uniyal died
नवीन उनियाल (फाइल फोटो)

डॉक्टरों ने आधा घंटे पहले ही मौत होने की बात कही. इस हादसे से सारी खुशियां एकदम से गम में बदल गई. दोस्तों ने इस दुर्घटना की सूचना नवीन के बड़े भाई और परिजनों को दी. परिजनों की सहमति पर शव को उन्हें सौंप दिया गया. रुद्रप्रयाग जिला मुख्यालय में संविदा में कार्यरत श्रीनगर निवासी नवीन उनियाल पुत्र हरीश प्रसाद उनियाल बचपन से ही क्रिकेट खेलने का शौक रखता था. यही वजह था कि वो अक्सर मैच खेलने जाया करता था.
ये भी पढ़ेंः शादी होते ही मंडप से दूल्हा गया सीधे जेल, 5 रिश्तेदार भी गए हवालात, जानें पूरा मामला

इस बार भी लमगौण्डी में चल रहे क्रिकेट टूर्नामेंट में खेलने गया था. दिनभर अच्छे से मैच खेला भी, लेकिन घर लौटते वक्त रास्ते में ही हृदय गति रुकने से अचानक से मौत को गले लगा गया. इस घटना की सूचना मिलते ही क्रिकेट प्रेमियों में शोक की लहर दौड़ पड़ी है. हर किसी का कहना था मौत इंतजार में थी, लेकिन इससे बेखबर मैच के आखिरी ओवर तक नवीन पूरी शिद्दत से खेलता रहा और अपनी शानदार बॉलिंग से जीत भी दर्ज करवा दी. हकीकत कड़वी है कि वो क्रिकेट की पिच पर जीता, मगर जिंदगी की पिच पर उसकी हार हो गई. नवीन उनियाल श्रीनगर में रामलीला में लक्ष्मण की भूमिका भी अदा करता था.

Bike Accident
हादसे में घायल की मरहम पट्टी करते डॉक्टर

पाले पर रपटी बाइक, दो लोग घायल: तिमली बड़मा मोटर मार्ग पर करकंडी गदेरे के पास सुबह के समय पाले की वजह से बाइक फिसल गई. जिसमें बाइक सवार दो लोग घायल हो गए. बताया जा रहा है नैरा बष्टा गांव के जितेंद्र बुटोला और ताल जामण गांव के संतोष बिष्ट बाइक से बाजार की तरफ आ रहे थे. तभी अचानक पाले के कारण बाइक रपट गई.

मौके पर मौजूद लोगों ने घायलों को तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अगस्त्यमुनि पहुंचाया. जहां दोनों का प्राथमिक उपचार किया गया. हादसे में संतोष को मामूली चोटें आई हैं, लेकिन बाइक चालक जितेंद्र के हाथ पांव में गहरी चोट आने की वजह से उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.