रुद्रप्रयाग: पुलिस अधीक्षक नवनीत सिंह भुल्लर की ओर से महिला आरक्षी अनीता पंवार को कोरोना वॉरियर्स के रूप में सम्मानित किया गया है. एसपी ने बताया कि कोविड-19 से बचाव और नियंत्रण प्रबंधन के दृष्टिगत पुलिस कार्मिकों द्वारा कड़ी मेहनत और अत्यंत उत्साह से अपने कर्तव्यों का निर्वहन किया जा रहा है. उनके उत्साहवर्द्धन को लेकर उन्हें सम्मान दिया जा रहा है.
वहीं, उन्होंने बताया कि महिला आरक्षी अनीता पंवार ने कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव के लिए पुलिस प्रबंधन से संबंधित ड्यूटियों का निर्वहन करते हुए गुलाबराय मैदान में नियुक्त रहते हुए वर्तमान समय में जनपद में आने वाले प्रवासियों की स्वास्थ्य विभाग के सहयोग से स्क्रीनिंग करवाने के उपरांत जिला प्रशासन द्वारा उपलब्ध कराए गए वाहनों के माध्यम से उनके गंतव्य तक रवाना किए जाने में अपना सहयोग किया है.
पढ़े- डांसर-कोरियोग्राफर राघव जुयाल की ETV BHARAT के जरिए फैंस से खास अपील
बता दें, इसके अलावा इनकी ओर से समय-समय पर गरीब व जरूरतमंद लोगों की अपने स्तर से मदद भी की जा रही है. इसी तरह से उत्कृष्ट कार्य करने वाले कार्मिकों के उत्साहवर्धन के लिए उनको सम्मानित किया जाएगा.