पिथौरागढ़: सैनिकों के सम्मान के लिए राज्य सरकार देहरादून में सैन्यधाम का निर्माण करने जा रही है. सैन्यधाम के निर्माण के लिए प्रत्येक शहीद के परिवार से कलश में मिट्टी लेकर शहीद धाम देहरादून ले जाया जाएगा. पिथौरागढ़ में कुल 232 शहीदों के घर से कलश में मिट्टी लाने का कार्य किया जा रहा है.
शहीदों के सम्मान के लिए 20 नवंबर से पिथौरागढ़ के विकासखंड मूनाकोट के झौलखेत मैदान से शहीद सम्मान यात्रा का आयोजन किया जा रहा है. रक्षा मंत्री राजनाथ इस यात्रा का शुभारंभ करेंगे. कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी ने पिथौरागढ़ विकास भवन सभागार में एक बैठक ली. बैठक में जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों के साथ ही पूर्व सैन्य संगठन के प्रतिनिधियों ने शिरकत की.
ये भी पढ़ेंः खटीमा गुरुद्वारे में CM धामी ने टेका मत्था, छठ पूजा कार्यक्रम में भी हुए शामिल
बैठक में मंत्री ने सभी तैयारियां समय से पूरा करने के निर्देश दिए. इसके बाद सैनिक कल्याण मंत्री ने विभिन्न जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों के साथ कार्यक्रम स्थल झौलखेत मैदान का स्थलीय निरीक्षण कर कार्यक्रम की तैयारियों के संबंध में अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए. इस दौरान जिलाधिकारी ने यात्रा की तैयारियों को लेकर किए जा रहे कार्यों की जानकारी दी.