रुद्रप्रयाग: तुंगनाथ घाटी के उषाड़ा गांव निवासी 5 गढ़वाल रायफल में तैनात अरविंद नेगी पुत्र बलवीर सिंह नेगी का निधन हो गया है. असम में खेलने के दौरान जवान अरविंद गंभीर रूप से घायल हो गए थे. जिसके बाद उसे उपचार के लिए हॉस्पिटल ले जाया गया. लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. सेना द्वारा घटना के बारे में परिजनों को सूचना दी गई. आज सैनिक का पार्थिव शरीर गांव लाया जाएगा.
गौर हो कि साल 2010 में अरविंद 5 गढ़वाल रायफल में भर्ती हुए थे और इन दिनों उसकी तैनाती असम के तामुलपुर में थी. बीते 13 दिसंबर को खेलने के दौरान 29 वर्षीय अरविंद के सिर पर गंभीर चोट लग गई थी. इसके बाद उन्हें सेना के अस्पताल गुवाहाटी में भर्ती किया गया था. लेकिन उपचार के दौरान बीते उन्होंने दम तोड़ दिया.
पढ़ें-शिक्षा मंत्री पर चूड़ी फेंकने के मामले ने पकड़ा तूल, आमने-सामने हुई बीजेपी और कांग्रेस
उसके चचेरे भाई दीवान सिंह नेगी और शिशुपाल सिंह नेगी ने बताया कि अरविंद इस वर्ष अप्रैल में छुट्टी पर आए थे और पांच मई को ड्यूटी के लिए लौट गए थे. वे अपने पिता की तीन संतानों में सबसे छोटे थे. मृतक सैनिक अपने पीछे पत्नी एवं डेढ़ साल के बेटे को छोड़ गया है. घटना के बाद से परिवार एवं गांव में मातम पसरा हुआ है.