रुद्रप्रयाग: जनपदीय एंटी ड्रग्स टास्क फोर्स की टीम ने मद्महेश्वर घाटी में चेकिंग अभियान के दौरान एक तस्कर को 436 ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार किया है. पुलिस के मुताबिक चरस की कीमत करीब 45 हजार रुपए आंकी जा रही है.
विधानसभा चुनाव को देखते हुए पुलिस द्वारा लगातार चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था. इसी क्रम में नोडल अधिकारी एडीटीएफ हर्षवर्धनी सुमन के नेतृत्व में पुलिस की टीम ने चेकिंग अभियान के तहत मद्महेश्वर घाटी में दिनेश भट्ट निवासी रांसी-बौंसाल तहसील ऊखीमठ को 436 ग्राम चरस के साथ गिरफ्तार किया है.
ये भी पढ़ें: रुद्रपुर: निर्माणाधीन फैक्ट्री में बंधक बनाकर की गई लूट का खुलासा, 6 आरोपी गिरफ्तार
एसपी रुद्रप्रयाग आयुष अग्रवाल ने बताया कि पिछले कुछ वर्षों में जनपद पुलिस की ओर से नशे के खिलाफ लगातार कार्रवाई की जा रही है. उन्होंने एडीटीएफ टीम की सराहना करते हुए उन्हें नगद पुरस्कार देने की घोषणा की है.