रुद्रप्रयाग: जिले के शुभम रावत एनडीए से पास आउट होकर सब लेफ्टिनेंट के पद पर नियुक्त हुए हैं. जिले के लिए दो दिन के भीतर ये तीसरा तोहफा है. शनिवार को चिन्मय और आकाश लेफ्टिनेंट बने और रविवार को शुभम रावत एनडीए से पास आउट हुए. जिले मठियाणा गांव के शुभम रावत ने चार साल की कठिन ट्रेनिंग के बाद भारतीय सैन्य अकादमी से पास आउट होकर भारतीय सेना में सब लेफ्टिनेंट बनकर क्षेत्र व जिले का नाम रोशन किया है.
शुभम रावत ने अगस्त्यमुनि केन्द्रीय विद्यालय से 12वीं की परीक्षा उत्तीण करने के साथ ही एनडीए की परीक्षा पास करके भारतीय सैन्य अकादमी में चयनित हुए. शुभम रावत के पिता राजेंद्र रावत शिक्षक व माता धीरोजनी देवी गृहणी हैं. शुभम ने अपने दादा मदन सिंह रावत के मार्गदर्शन में सफलता हासिल की.
यह भी पढ़ें-शहीद यमुना प्रसाद पनेरू का सैन्य सम्मान के साथ हुआ अंतिम संस्कार
बता दें कि रुद्रप्रयाग जिले के मयकोटी गांव निवासी चिन्मय शर्मा एवं लमगौंड़ी गांव के आकाश सजवाण भारतीय सेना में लेफ्टिनेंट के रूप में शामिल हुए. देहरादून में आयोजित आईएमए पासिंग आउट परेड के समापन के बाद विधिवत उनको पोस्टिंग दी गई. वहीं शुभम की सफलता पर विधायक भरत सिंह चौधरी, केदारनाथ विधायक मनोज रावत, पूर्व विधायक शैलारानी रावत, आशा नौटियाल, जिला पंचायत अध्यक्ष अमरदेई शाह, जिला पंचायत उपाध्यक्ष सुमंत तिवारी, प्राथमिक शिक्षक संघ के प्रदेश उप मंत्री वीरेन्द्र कठैत समेत जनप्रतिनिधियों ने खुशी जताई है.