ETV Bharat / state

जल्द रिलीज होगा 'फ्वां बाघा रे' का वीडियो एलबम, YOUTUBE में तीन करोड़ से अधिक लोग सुन चुके हैं गीत - 'फ्वां बाघा रे' शूटिंग

सुप्रसिद्ध गीत 'फ्वां बाघा रे' की शूटिंग रुद्रप्रयाग के गांवों में चल रही है. यह वीडियो एलबम एक माह बाद YOUTUBE पर लॉन्च होगा.

fwa baga re shooting news uttarkashi, 'फ्वां बाघा रे' शूटिंग
सुप्रसिद्ध गीत 'फ्वां बाघा रे' की शूटिंग.
author img

By

Published : Jan 25, 2020, 8:31 PM IST

Updated : Jan 25, 2020, 8:42 PM IST

रुद्रप्रयाग: जनपद के विभिन्न गांवों में सुप्रसिद्ध गीत 'फ्वां बाघा रे' की शूटिंग चल रही है. इस वीडियो एलबम के जरिये ग्रामीण इलाकों में आदमखोर गुलदार के खौफ और इससे पहाड़ के जन-जीवन पर पड़ रहे प्रभाव को दिखाया जा रहा है. यह वीडियो एलबम एक माह बाद यू ट्यूब पर लॉन्च होगा.

सुप्रसिद्ध गीत 'फ्वां बाघा रे' की शूटिंग.

बता दें कि YOUTUBE पर लगभग तीन करोड़ लोग 'फ्वां बाघा रे' गाने का ऑडियो सुन चुके हैं. इस गाने को स्वर्गीय चंद्र सिंह राही ने लिखा है और इसे स्वर्गीय पप्पू कार्की ने अपनी आवाज दी है. इस गाने को लोग आज भी बहुत पसंद करते हैं. इस गाने की बढ़ती लोकप्रियता को देखते हुए नीलम कैसेट के बैनर तले गाने का वीडियो वर्जन तैयार किया जा रहा है, जिसकी शूटिंग रुद्रप्रयाग के विभिन्न गांवों में चल रही है.

यह भी पढ़ें-CM त्रिवेंद्र ने 'मेरी यात्रा ऐप' का किया शुभारंभ, बोले- पर्यटकों के लिए साबित होगी वरदान

वरिष्ठ लोक कलाकार विमल बहुगुणा ने बताया कि पहाड़ी क्षेत्रों में आदमखोर गुलदार के आतंक और ग्रामीणों के दर्द को आम लोगों तक पहुंचाने के लिए इस गाने की वीडियो एलबम तैयार किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि जिस तरह लोगों ने ऑडियो वर्जन को ढेर सारा स्नेह दिया, उम्मीद है कि वीडियो एलबम को भी लोगों का स्नेह मिलेगा.

रुद्रप्रयाग: जनपद के विभिन्न गांवों में सुप्रसिद्ध गीत 'फ्वां बाघा रे' की शूटिंग चल रही है. इस वीडियो एलबम के जरिये ग्रामीण इलाकों में आदमखोर गुलदार के खौफ और इससे पहाड़ के जन-जीवन पर पड़ रहे प्रभाव को दिखाया जा रहा है. यह वीडियो एलबम एक माह बाद यू ट्यूब पर लॉन्च होगा.

सुप्रसिद्ध गीत 'फ्वां बाघा रे' की शूटिंग.

बता दें कि YOUTUBE पर लगभग तीन करोड़ लोग 'फ्वां बाघा रे' गाने का ऑडियो सुन चुके हैं. इस गाने को स्वर्गीय चंद्र सिंह राही ने लिखा है और इसे स्वर्गीय पप्पू कार्की ने अपनी आवाज दी है. इस गाने को लोग आज भी बहुत पसंद करते हैं. इस गाने की बढ़ती लोकप्रियता को देखते हुए नीलम कैसेट के बैनर तले गाने का वीडियो वर्जन तैयार किया जा रहा है, जिसकी शूटिंग रुद्रप्रयाग के विभिन्न गांवों में चल रही है.

यह भी पढ़ें-CM त्रिवेंद्र ने 'मेरी यात्रा ऐप' का किया शुभारंभ, बोले- पर्यटकों के लिए साबित होगी वरदान

वरिष्ठ लोक कलाकार विमल बहुगुणा ने बताया कि पहाड़ी क्षेत्रों में आदमखोर गुलदार के आतंक और ग्रामीणों के दर्द को आम लोगों तक पहुंचाने के लिए इस गाने की वीडियो एलबम तैयार किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि जिस तरह लोगों ने ऑडियो वर्जन को ढेर सारा स्नेह दिया, उम्मीद है कि वीडियो एलबम को भी लोगों का स्नेह मिलेगा.

Intro:जल्द बाजार में आएगा 'फ्वां बाघा रे' का वीडियो वर्जन

रुद्रप्रयाग के गांवों में चल रही है शूटिंग

यू ट्यूब पर तीन करोड़ से अधिक लोग सुन चुके हैं गीत

रुद्रप्रयाग। जनपद के विभिन्न गांवों में सुप्रसिद्ध गीत 'फ्वां बाघा रे' की शूटिंग चल रही है। इस वीडियो एलबम के जरिये ग्रामीण इलाकों में आदमखोर गुलदार के खौफ और इससे पहाड़ के जन-जीवन पर पड़ रहे प्रभाव को दिखाया जा रहा है। एक माह बाद यह वीडियो एलबम यू ट्यूब पर लांच होगी।

Body:मालूम हो कि यू ट्यूब पर लगभग तीन करोड़ लोग 'फ्वां बाघा रे' गाने के ऑडियो के रूप में सुन चुके हैं। इस गाने को स्वर्गीय चंद्र सिंह राही ने लिखा है और इसे स्वर्गीय पप्पू कार्की ने अपनी आवाज दी है। इस गाने को लोग आज भी बहुत पसंद करते हैं। इस गाने की बढ़ती लोकप्रियता को देखते हुए नीलम कैसेट के बैनर तले गाने का वीडियो वर्जन तैयार किया जा रहा है। जिसकी शूटिंग रुद्रप्रयाग के विभिन्न गांवों में चल रही है।

वरिष्ठ लोक कलाकार विमल बहुगुणा ने बताया कि पहाड़ी क्षेत्रों में आदमखोर गुलदार के आतंक और ग्रामीणों के दर्द को आम लोगों तक पहुँचाने के लिए इस गाने की वीडियो एलबम तैयार की जा रही है। जिस तरह लोगों ने ऑडियो वर्जन को ढेर सारा स्नेह दिया, उम्मीद है कि वीडियो एलबम को भी लोगों का स्नेह मिलेगा।
बाइट- विमल बहुगुणा, कलाकार

Conclusion:
Last Updated : Jan 25, 2020, 8:42 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.