रुद्रप्रयाग: जनपद के विभिन्न गांवों में सुप्रसिद्ध गीत 'फ्वां बाघा रे' की शूटिंग चल रही है. इस वीडियो एलबम के जरिये ग्रामीण इलाकों में आदमखोर गुलदार के खौफ और इससे पहाड़ के जन-जीवन पर पड़ रहे प्रभाव को दिखाया जा रहा है. यह वीडियो एलबम एक माह बाद यू ट्यूब पर लॉन्च होगा.
बता दें कि YOUTUBE पर लगभग तीन करोड़ लोग 'फ्वां बाघा रे' गाने का ऑडियो सुन चुके हैं. इस गाने को स्वर्गीय चंद्र सिंह राही ने लिखा है और इसे स्वर्गीय पप्पू कार्की ने अपनी आवाज दी है. इस गाने को लोग आज भी बहुत पसंद करते हैं. इस गाने की बढ़ती लोकप्रियता को देखते हुए नीलम कैसेट के बैनर तले गाने का वीडियो वर्जन तैयार किया जा रहा है, जिसकी शूटिंग रुद्रप्रयाग के विभिन्न गांवों में चल रही है.
यह भी पढ़ें-CM त्रिवेंद्र ने 'मेरी यात्रा ऐप' का किया शुभारंभ, बोले- पर्यटकों के लिए साबित होगी वरदान
वरिष्ठ लोक कलाकार विमल बहुगुणा ने बताया कि पहाड़ी क्षेत्रों में आदमखोर गुलदार के आतंक और ग्रामीणों के दर्द को आम लोगों तक पहुंचाने के लिए इस गाने की वीडियो एलबम तैयार किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि जिस तरह लोगों ने ऑडियो वर्जन को ढेर सारा स्नेह दिया, उम्मीद है कि वीडियो एलबम को भी लोगों का स्नेह मिलेगा.