ETV Bharat / state

रुद्रप्रयाग में केदारनाथ हाईवे पर भीषण हादसा, दो गाड़ियों की आमने-सामने टक्कर में सात लोग घायल

रुद्रप्रयाग में केदारनाथ हाईवे पर शनिवार को दो गाड़ियों की आमने-सामने से जोरदार टक्कर हो गई. इस दौरान बाइक सवार व्यक्ति भी उनकी चपेट में आ गया है. इस हादसे में सात लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, जिनका रुद्रप्रयाग जिला हॉस्पिटल में इलाज चल रहा है.

केदारनाथ हाईवे
केदारनाथ हाईवे
author img

By

Published : May 20, 2023, 3:05 PM IST

Updated : May 20, 2023, 3:52 PM IST

रुद्रप्रयाग में केदारनाथ हाईवे पर भीषण हादसा

रुद्रप्रयाग: जिला मुख्यालय रुद्रप्रयाग से करीब चार किमी दूर भटवाड़ीसैंण के पास केदारनाथ हाईवे पर शनिवार 20 मई दोपहर को भीषण सड़क हादसा हुआ. दो वाहनों की आमने-सामने से जोरदार टक्कर हुई. इस हादसे में दोनों गाड़ियों में सवार सात लोग गंभीर रूप से घायल हो गए.

टक्कर इतनी भयंकर थी कि एक वाहन पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया है, जबकि दूसरा वाहन सड़क पर ही पलट गया. इस हादसे में बाइक सवार एक व्यक्ति भी घायल हो गया. सभी घायलों को उपचार के लिये जिला चिकित्सालय रुद्रप्रयाग भेजा गया, जबकि दोनों क्षतिग्रस्त वाहनों को जेसीबी मशीन के जरिये हाईवे किनारे किया गया.
पढ़ें- राफ्टिंग के दौरान बीच गंगा में चले चप्पू, राफ्ट से गंगा में कूदा व्यक्ति, वीडियो वायरल

रुद्रप्रयाग जिला मुख्यालय रुद्रप्रयाग से लगभग चार किमी दूर केदारनाथ हाईवे पर दिल्ली और राजस्थान से आये यात्रियों के वाहनों में जोरदार टक्कर हो गई. आपदा प्रबंधन विभाग रुद्रप्रयाग से मिली जानकारी के अनुसार राजस्थान की एक यूटिलिटी सोनप्रयाग से वापस लौट रही थी, जबकि दिल्ली से आये यात्री अपनी सेंट्रो कार में सवार होकर केदारनाथ जा रहे थे. इस दौरान भटवाड़ीसैंण में दोनों वाहन आपस में भिड़ गये. दोनों वाहनों की टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई. यूटिलिटी वाहन में सवार लोग केदारनाथ से भंडारा लगाकर वापस लौट रहे थे.

पुलिस उपाधीक्षक प्रबोध कुमार ने बताया कि केदारनाथ हाईवे के भटवाड़ीसैंण में यह हादसा हुआ है. ओवर स्पीड हादसे का कारण बताया जा रहा है. सात यात्री घायल हुए हैं, जिन्हें शीघ्र उपचार के लिये भेजा गया है.

रुद्रप्रयाग में केदारनाथ हाईवे पर भीषण हादसा

रुद्रप्रयाग: जिला मुख्यालय रुद्रप्रयाग से करीब चार किमी दूर भटवाड़ीसैंण के पास केदारनाथ हाईवे पर शनिवार 20 मई दोपहर को भीषण सड़क हादसा हुआ. दो वाहनों की आमने-सामने से जोरदार टक्कर हुई. इस हादसे में दोनों गाड़ियों में सवार सात लोग गंभीर रूप से घायल हो गए.

टक्कर इतनी भयंकर थी कि एक वाहन पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया है, जबकि दूसरा वाहन सड़क पर ही पलट गया. इस हादसे में बाइक सवार एक व्यक्ति भी घायल हो गया. सभी घायलों को उपचार के लिये जिला चिकित्सालय रुद्रप्रयाग भेजा गया, जबकि दोनों क्षतिग्रस्त वाहनों को जेसीबी मशीन के जरिये हाईवे किनारे किया गया.
पढ़ें- राफ्टिंग के दौरान बीच गंगा में चले चप्पू, राफ्ट से गंगा में कूदा व्यक्ति, वीडियो वायरल

रुद्रप्रयाग जिला मुख्यालय रुद्रप्रयाग से लगभग चार किमी दूर केदारनाथ हाईवे पर दिल्ली और राजस्थान से आये यात्रियों के वाहनों में जोरदार टक्कर हो गई. आपदा प्रबंधन विभाग रुद्रप्रयाग से मिली जानकारी के अनुसार राजस्थान की एक यूटिलिटी सोनप्रयाग से वापस लौट रही थी, जबकि दिल्ली से आये यात्री अपनी सेंट्रो कार में सवार होकर केदारनाथ जा रहे थे. इस दौरान भटवाड़ीसैंण में दोनों वाहन आपस में भिड़ गये. दोनों वाहनों की टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई. यूटिलिटी वाहन में सवार लोग केदारनाथ से भंडारा लगाकर वापस लौट रहे थे.

पुलिस उपाधीक्षक प्रबोध कुमार ने बताया कि केदारनाथ हाईवे के भटवाड़ीसैंण में यह हादसा हुआ है. ओवर स्पीड हादसे का कारण बताया जा रहा है. सात यात्री घायल हुए हैं, जिन्हें शीघ्र उपचार के लिये भेजा गया है.

Last Updated : May 20, 2023, 3:52 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.