रुद्रप्रयाग: गौरीकुंड-केदारनाथ पैदल मार्ग पर रामबाड़ा से छानी कैंप तक बर्फ हटाने का काम कर रही वुड स्टोन कंपनी की 32 सदस्यीय टीम केदारनाथ पहुंच चुकी है. अब, मजदूरों द्वारा रुद्रा प्वाइंट से नीचे की तरफ बर्फ को हटाने का कार्य किया जा रहा है.
केदारनाथ में छह से सात फीट तक बर्फ जमी हुई है. बीते एक माह पूर्व वुड स्टोन कंपनी द्वारा पैदल मार्ग पर भीमबली से जमा बर्फ हटाने का काम शुरू किया गया था. दो दिन पूर्व छानी कैंप तक रास्ते पर जमी बर्फ को हटाकर आवाजाही के लिए रास्ता तैयार किया जा चुका है.
ये भी पढ़े: वन्यजीवों पर भी मंडराने लगा कोरोना का खतरा, केंद्र सरकार ने जारी किया अलर्ट
बीते सोमवार शाम को कार्यदायी संस्था की टीम के 32 सदस्य केदारनाथ पहुंचे. यह दल अब रुद्रा प्वाइंट से नीचे की तरफ छानी कैंप तक बर्फ हटाने का काम करेंगा. केदारपुरी में अपने कैंप की मरम्मत करने के साथ ही अन्य पुनर्निर्माण कार्य स्थलों से बर्फ हटाने का काम करेंगे. कार्यदायी संस्था के टीम प्रभारी मनोज सेमवाल ने बताया कि 20 अप्रैल तक मंदिर तक आवाजाही सुचारू करने का लक्ष्य रखा गया है. जिसे लेकर बर्फ हटाने का काम तेजी से चल रहा है.