रुद्रप्रयाग: गौरीकुंड क्षेत्र में मंदाकिनी नदी के किनारे फंसे चमोली जिले के दो युवकों का एसडीआरएफ की टीम ने रेस्क्यू कर सकुशल बाहर निकाला. वहीं, दोनों युवकों ने एसडीआरएफ टीम का आभार जताया.
आपदा कंट्रोल रूम को गौरीकुंड क्षेत्र में मंदाकिनी नदी के दूसरी छोर पर दो युवकों के फंसे होने की सूचना मिली. जिसके बाद एसडीआरएफ की रेस्क्यू टीम उपकरणों के साथ रवाना हुई. एसडीआरएफ टीम ने रेस्क्यू अभियान शुरू किया. दोनों युवकों तक रस्सी के माध्यम से लाइफ जैकेट और रोप पहुंचाया गया.
ये भी पढ़ें: डोईवाला-मोथरोवाला की संकरी रोड पर दौड़ रहे भारी वाहन, नहीं हो रहा चौड़ीकरण
उसके बाद बारी से बारी से लाइफ जैकेट पहनने के रोप रिवर रेस्क्यू कर नदी के किनारे पर लाया गया. जिसमें चामेली जनपद के घाट प्रखंड के प्रदीप पुत्र अलाम राम और अरुण पुत्र रोशन शामिल है. दोनों युवकों ने एसडीआरएफ टीम का आभार जताया.