ETV Bharat / state

SDRF ने गौरीकुंड में मंदाकिनी नदी से किया शव का रेस्क्यू, 4 दिन से शख्स था मिसिंग

गौरीकुंड में एसडीआरएफ ने मंदाकिनी नदी से शव का रेस्क्यू किया है. शव मध्यप्रदेश के एक यात्री का है, जो 4 दिन पहले केदारनाथ यात्रा के दौरान नदी में गिर गया था. एसडीआरएफ ने शव पुलिस को सौंप दिया है.

dead body rescue
शव का रेस्क्यू
author img

By

Published : Jun 19, 2022, 9:51 AM IST

रुद्रप्रयागः केदारनाथ यात्रा के दौरान गौरीकुंड के पास यात्री खाई में गिर गया. सूचना मिलते ही एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची और रात के अंधेरे में सर्च अभियान चलाते हुए यात्री की खोज की. लेकिन यात्री का कहीं पता नहीं चल पाया. इस दौरान सर्च टीम को मंदाकिनी नदी में शव दिखाई दिया, जिसका एसडीआरएफ ने रेस्क्यू करने के बाद शव पुलिस के सुपुर्द किया.

घटना के मुताबिक, बीती देर रात एसडीआरएफ को सूचना मिली कि गौरीकुंड के पास एक व्यक्ति खाई में गिर गया है. सूचना प्राप्त होते ही एसडीआरएफ चौकी सोनप्रयाग से इंस्पेक्टर अनिरुद्ध भंडारी के नेतृत्व में रेस्क्यू टीम तत्काल मौके के लिए रवाना हुई. रेस्क्यू टीम की ओर से रात को विषम परिस्थितियों में घटनास्थल पर गहन सर्चिंग की गई, मगर उक्त व्यक्ति का कुछ पता नहीं चल पाया.

SDRF ने शव को किया रेस्क्यू.
ये भी पढ़ेंःChardham Yatra 2022: चारधाम में 22 लाख के करीब पहुंची श्रद्धालुओं की संख्या, अब तक 170 की मौत

वहीं, सर्चिंग के दौरान ही रेस्क्यू टीम को नदी में शव दिखाई दिया, जो संभवत: 4 दिन पूर्व डूबे हुए व्यक्ति का था. जिसकी लगातार खोजबीन जारी थी. रेस्क्यू टीम ने शव को नदी के तेज बहाव को पार करते हुए मुख्य मार्ग तक पहुंचाया और जिला पुलिस के सौंप दिया. पुलिस ने उक्त व्यक्ति की शिनाख्त मध्यप्रदेश निवासी बैजनाथ मिश्रा (69) के रूप में की है.

रुद्रप्रयागः केदारनाथ यात्रा के दौरान गौरीकुंड के पास यात्री खाई में गिर गया. सूचना मिलते ही एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची और रात के अंधेरे में सर्च अभियान चलाते हुए यात्री की खोज की. लेकिन यात्री का कहीं पता नहीं चल पाया. इस दौरान सर्च टीम को मंदाकिनी नदी में शव दिखाई दिया, जिसका एसडीआरएफ ने रेस्क्यू करने के बाद शव पुलिस के सुपुर्द किया.

घटना के मुताबिक, बीती देर रात एसडीआरएफ को सूचना मिली कि गौरीकुंड के पास एक व्यक्ति खाई में गिर गया है. सूचना प्राप्त होते ही एसडीआरएफ चौकी सोनप्रयाग से इंस्पेक्टर अनिरुद्ध भंडारी के नेतृत्व में रेस्क्यू टीम तत्काल मौके के लिए रवाना हुई. रेस्क्यू टीम की ओर से रात को विषम परिस्थितियों में घटनास्थल पर गहन सर्चिंग की गई, मगर उक्त व्यक्ति का कुछ पता नहीं चल पाया.

SDRF ने शव को किया रेस्क्यू.
ये भी पढ़ेंःChardham Yatra 2022: चारधाम में 22 लाख के करीब पहुंची श्रद्धालुओं की संख्या, अब तक 170 की मौत

वहीं, सर्चिंग के दौरान ही रेस्क्यू टीम को नदी में शव दिखाई दिया, जो संभवत: 4 दिन पूर्व डूबे हुए व्यक्ति का था. जिसकी लगातार खोजबीन जारी थी. रेस्क्यू टीम ने शव को नदी के तेज बहाव को पार करते हुए मुख्य मार्ग तक पहुंचाया और जिला पुलिस के सौंप दिया. पुलिस ने उक्त व्यक्ति की शिनाख्त मध्यप्रदेश निवासी बैजनाथ मिश्रा (69) के रूप में की है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.