ETV Bharat / state

चार दिनों तक जंगल में भटकते रहे ट्रैकर्स, SDRF ने वासुकीताल-त्रियुगीनारायण ट्रैक से किया रेस्क्यू - trijuginarayan trek rudraprayag

रेस्क्यू किये गये इन चारों यात्रियों ने बताया कि वे चार दिन तक लगातार जंगल में रास्ता खोजते रहे. मगर उन्हें सही रास्ता नहीं मिला. उन्होंने बताया कि इन चार दिनों में उन्हें भूख-प्यास का सामना भी करना पड़ा. उन्होंने गुफा में रात गुजारी.

missing-passengers kedarnath
ट्रेकिंग के दौरान लापता यात्रियों को SDRF ने किया रेस्क्यू
author img

By

Published : Jul 17, 2020, 4:27 PM IST

Updated : Jul 18, 2020, 1:42 PM IST

रुद्रप्रयाग: 13 जुलाई को केदारनाथ दर्शन के बाद से लापता हुए चार यात्रियों को एसडीआरएफ और स्थानीय गाइडों की टीम ने चौथे दिन सकुशल ढूंढ लिया है. फिलहाल इन चारों यात्रियों को सोनप्रयाग लाया गया है. जहां इन चारों यात्रियों ने बताया कि वो बाबा केदार के दर्शन के बाद वे वासुकीताल-त्रियुगीनारायण ट्रैक पर निकल गये थे. घना कोहरा होने के कारण वे रास्ता भटक गये.

रेस्क्यू किये गये इन चारों यात्रियों ने बताया कि वो चार दिन तक लगातार जंगल में रास्ता खोजते रहे लेकिन उन्हें सही रास्ता नहीं मिला. उन्होंने बताया कि इन चार दिनों में उन्हें भूख-प्यास का सामना भी करना पड़ा. उन्होंने बताया कि इन चार दिनों में उन्होंने गुफाओं में रात बिताई. दिन निकलने के साथ ही वे नदी के किनारे-किनारे चलते हुए रास्ता ढूंढने का प्रयास करते रहे.

missing-passengers kedarnath
SDRF के साथ यात्री
missing-passengers kedarnath
रेस्क्यू के लिए जाते SDRF जवान

पढ़ें- 'ऑनलाइन' में खल रही ये कमी, जानिए किताबी ज्ञान तक क्यों सिमटी क्लासेस

वहीं, चार यात्रियों के लापता होने के बाद से ही पुलिस प्रशासन लगातार मुस्तैदी से इनकी सकुशल वापसी के लिए कोशिशें कर रहा था. इनके सर्च ऑपरेशन के लिये पुलिस, एसडीआरएफ और स्थानीय गाइड की पांच टीमें बनाई गई थी, जो चार दिनों तक जंगल में सर्च ऑपरेशन चलाती रही. इस बीच हेलीकाप्टर से भी खोजबीन का काम किया जाता रहा.

ट्रेकिंग के दौरान लापता यात्रियों को SDRF ने किया रेस्क्यू

पढ़ें- पीछे हटने को तैयार नहीं चीन, भारत ने प्रोटोकॉल का पालन करने को कहा

गुरुवार को एक यात्री की फोन पर सोनप्रयाग थाने में बातचीत हुई, जिसमें उसने अपनी लोकेशन बताई. जिसके बाद चारों यात्रियों को सकुशल रेस्क्यू किया गया. यात्रियों को सर्च करने गई टीमों को भी तीन रातें जंगल में गुजारनी पड़ी.

missing-passengers kedarnath
ट्रेकिंग के दौरान लापता हो गये थे यात्री
missing-passengers kedarnath
SDRF के जवानों ने भी जंगलों में बिताई रात

पढ़ें- हरेला पर CM ने प्रदेशवासियों से की अपील, एक पौधा जरूर लगाएं

दरअसल, देहरादून और नैनीताल जिले के चार यात्री केदारनाथ धाम के दर्शन करने के बाद 13 जुलाई को वासुकीताल के लिये रवाना हो गये थे. वासुकीताल से इन्हें शिव-पार्वती विवाह स्थल त्रियुगीनारायण तक पैदल ट्रैक करके आना था. मगर, जंगल में घना कोहरा होने के कारण ये सभी रास्ता भटक गये. जिसके बाद इनके ही एक साथी ने सोनप्रयाग थाने में शिकायत दर्ज कराई थी. जिसके बाद इन्हें ढूंढने की कवायद तेज की गई.

रुद्रप्रयाग: 13 जुलाई को केदारनाथ दर्शन के बाद से लापता हुए चार यात्रियों को एसडीआरएफ और स्थानीय गाइडों की टीम ने चौथे दिन सकुशल ढूंढ लिया है. फिलहाल इन चारों यात्रियों को सोनप्रयाग लाया गया है. जहां इन चारों यात्रियों ने बताया कि वो बाबा केदार के दर्शन के बाद वे वासुकीताल-त्रियुगीनारायण ट्रैक पर निकल गये थे. घना कोहरा होने के कारण वे रास्ता भटक गये.

रेस्क्यू किये गये इन चारों यात्रियों ने बताया कि वो चार दिन तक लगातार जंगल में रास्ता खोजते रहे लेकिन उन्हें सही रास्ता नहीं मिला. उन्होंने बताया कि इन चार दिनों में उन्हें भूख-प्यास का सामना भी करना पड़ा. उन्होंने बताया कि इन चार दिनों में उन्होंने गुफाओं में रात बिताई. दिन निकलने के साथ ही वे नदी के किनारे-किनारे चलते हुए रास्ता ढूंढने का प्रयास करते रहे.

missing-passengers kedarnath
SDRF के साथ यात्री
missing-passengers kedarnath
रेस्क्यू के लिए जाते SDRF जवान

पढ़ें- 'ऑनलाइन' में खल रही ये कमी, जानिए किताबी ज्ञान तक क्यों सिमटी क्लासेस

वहीं, चार यात्रियों के लापता होने के बाद से ही पुलिस प्रशासन लगातार मुस्तैदी से इनकी सकुशल वापसी के लिए कोशिशें कर रहा था. इनके सर्च ऑपरेशन के लिये पुलिस, एसडीआरएफ और स्थानीय गाइड की पांच टीमें बनाई गई थी, जो चार दिनों तक जंगल में सर्च ऑपरेशन चलाती रही. इस बीच हेलीकाप्टर से भी खोजबीन का काम किया जाता रहा.

ट्रेकिंग के दौरान लापता यात्रियों को SDRF ने किया रेस्क्यू

पढ़ें- पीछे हटने को तैयार नहीं चीन, भारत ने प्रोटोकॉल का पालन करने को कहा

गुरुवार को एक यात्री की फोन पर सोनप्रयाग थाने में बातचीत हुई, जिसमें उसने अपनी लोकेशन बताई. जिसके बाद चारों यात्रियों को सकुशल रेस्क्यू किया गया. यात्रियों को सर्च करने गई टीमों को भी तीन रातें जंगल में गुजारनी पड़ी.

missing-passengers kedarnath
ट्रेकिंग के दौरान लापता हो गये थे यात्री
missing-passengers kedarnath
SDRF के जवानों ने भी जंगलों में बिताई रात

पढ़ें- हरेला पर CM ने प्रदेशवासियों से की अपील, एक पौधा जरूर लगाएं

दरअसल, देहरादून और नैनीताल जिले के चार यात्री केदारनाथ धाम के दर्शन करने के बाद 13 जुलाई को वासुकीताल के लिये रवाना हो गये थे. वासुकीताल से इन्हें शिव-पार्वती विवाह स्थल त्रियुगीनारायण तक पैदल ट्रैक करके आना था. मगर, जंगल में घना कोहरा होने के कारण ये सभी रास्ता भटक गये. जिसके बाद इनके ही एक साथी ने सोनप्रयाग थाने में शिकायत दर्ज कराई थी. जिसके बाद इन्हें ढूंढने की कवायद तेज की गई.

Last Updated : Jul 18, 2020, 1:42 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.