रुद्रप्रयागः सफाई कार्य से ठेका प्रथा को हटाकर स्थाई नियुक्ति और पर्यावरण मित्रों के स्थान पर सफाई सैनिक पद नाम करने सहित अन्य मांगों को लेकर नगर पंचायत अगस्त्यमुनि के सफाई कर्मियों ने केंद्रीय नेतृत्व के आह्वान पर आंदोलन की राह पकड़ ली है. उन्होंने नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारी के साथ ही उपजिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपकर दो मई से आंदोलन का अल्टीमेटम दिया है.
उप जिलाधिकारी को दिए ज्ञापन में सफाई कर्मियों ने सरकार से अपनी 11 सूत्रीय मांगों पर सहानुभूतिपूर्वक विचार कर उनका समाधान करने की मांग की है. सफाई कर्मियों ने सरकार से स्थानीय निकायों सहित अन्य सभी विभागों में सफाई कार्य में ठेका प्रथा को बंद कर स्थाई नियुक्ति देने की मांग की है. शासनादेश संख्या-757 में संशोधन, पर्यावरण मित्रों को कनिष्ठ सहायक एवं पर्यावरण पर्यवेक्षक, सफाई निरीक्षक व चालक के पदों पर पदोन्नति, मृतक आश्रित नियमावली में संशोधन, पुरानी पेंशन योजना लागू , सफाई कर्मियां को जीवन एवं स्वास्थ्य बीमा की सुविधा, आवंटित आवासों पर मालिकाना हक, पर्यावरण मित्र नाम बदलकर सफाई सैनिक करने की मांग की है.
ये भी पढ़ेंः रुद्रपुर में गेहूं खरीद में हेरफेर, डिप्टी रजिस्ट्रार नीरज बेलवाल ने केंद्र प्रभारी को किया सस्पेंड
सफाई कर्मियों ने कहा अगर सरकार ने उनकी मांगों पर त्वरित कार्रवाई नहीं की, तो दो मई से अपना आंदोलन शुरू कर देंगे. उन्होंने मांगे न माने जाने पर कार्य बहिष्कार के साथ ही आंदोलन करने की भी चेतावनी दी है.