ETV Bharat / state

चुनाव को लेकर बनाए गये सखी बूथ, महिला कार्मिकों के पास रहेगी पूरी कमान - उत्तराखंड समाचार

रुद्रप्रयाग जिले में पहली बार महिला बूथ बनाये जा रहे हैं. जिसमें पीठासीन अधिकारी से लेकर सभी प्रथम, द्वितीय और तृतीय मतदान अधिकारी के अलावा महिला सुरक्षा कर्मी तैनाती रहेंगी. इस बूथ को सखी बूथ के नाम से जाना जायेगा.

महिला कार्मिको की बैठक लेते डीएम मंगेश घिल्डियाल
author img

By

Published : Apr 8, 2019, 6:18 PM IST

रुद्रप्रयागः प्रदेश में आगामी 11 अप्रैल को पहले चरण में ही लोकसभा के चुनाव होने हैं. इस बार मतदान में महिलाओं की भागीदारी बढ़ाने के लिए निर्वाचन आयोग ने अभिनव पहल शुरू की है. साथ ही इस बार जिलों में सखी बूथ भी बनाये जायेंगे. जिसकी पूरी कमान महिला कार्मिकों के पास रहेगी. इस बूथ पर सभी तरह के मतदाता वोट कर सकेंगे.


दरअसल, जिले में पहली बार महिला बूथ बनाये जा रहे हैं. जिसमें पीठासीन अधिकारी से लेकर सभी प्रथम, द्वितीय और तृतीय मतदान अधिकारी के अलावा महिला सुरक्षा कर्मी तैनाती रहेंगी. इस बूथ को सखी बूथ के नाम से जाना जायेगा. जिला निर्वाचन अधिकारी मंगेश घिल्डियाल ने सखी बूथ की तैयारियों को लेकर महिला कार्मिकों को दिए जा रहे प्रशिक्षण का जायजा लिया. इस दौरान उन्होंने सभी महिला कार्मिकों को पूरे मनोयोग से निर्वाचन दायित्वों का प्रशिक्षण लेने और समस्याओं को समाधान करने को कहा.


डीएम मंगेश ने बताया कि जिले में दो सखी बूथ बनाये जाने हैं. पहला राजकीय इंटर कॉलेज अगस्त्यमुनि का उत्तरी भाग और राजकीय इंटर कॉलेज रुद्रप्रयाग का पश्चिमी भाग को लोकसभा चुनाव के दौरान सखी बूथ के लिए चयनित किया गया है. उन्होंने बताया कि जिले में सखी बूथ की तैयारियों को लेकर जिला कार्यालय सभागार में रिजर्व सहित 16 महिला कार्मिकों को निर्वाचन कार्यों का प्रशिक्षण दिया जा रहा है.

ये भी पढ़ेंः ...जब एक सवाल पर 13 का पहाड़ा सुनाने लगे पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत


वहीं, प्रशिक्षण प्रभारी कपिल पांडे ने महिला मतदान अधिकारियों को उनके दायित्व और कार्यो के बारे में जानकारी दी. निर्वाचन के दौरान पीठासीन अधिकारी की डायरी, महत्वपूर्ण दस्तावेजों समेत ईवीएम, सीयू व वीवीपैट के संचालन के सबंध में तकनीकी और व्यावहारिक प्रशिक्षण दिया.


ये प्रशिक्षण और निर्देश दिए गए

  • पोलिंग पार्टियां मतदेय स्थलों पर रवाना होने से पहले चेकलिस्ट तैयार रखें.
  • मतदान सामग्री ले जाने, मतदान से पहले निर्धारित समय पर अभिकर्तागणों की उपस्थिति में मॉकपोल और निर्धारित समय से ही मतदान शुरू करें.
  • मतदान के खत्म होने के बाद बीयू, सीयू और वीवीपैट मशीन की अच्छी तरह से सीलिंग करें.
  • सभी मतदान उपकरणों और दस्तावेजों को स्ट्रांग रूम में निर्धारित काउंटर पर सुरक्षित जमा करें.

वहीं, प्रशिक्षण अधिकारियों ने महिला मतदान अधिकारियों को निर्धारित प्रपत्र भरने, ईवीएम मशीन संचालन, टैंडर वोट, चैलेंज वोट की भी जानकारी दी.

रुद्रप्रयागः प्रदेश में आगामी 11 अप्रैल को पहले चरण में ही लोकसभा के चुनाव होने हैं. इस बार मतदान में महिलाओं की भागीदारी बढ़ाने के लिए निर्वाचन आयोग ने अभिनव पहल शुरू की है. साथ ही इस बार जिलों में सखी बूथ भी बनाये जायेंगे. जिसकी पूरी कमान महिला कार्मिकों के पास रहेगी. इस बूथ पर सभी तरह के मतदाता वोट कर सकेंगे.


दरअसल, जिले में पहली बार महिला बूथ बनाये जा रहे हैं. जिसमें पीठासीन अधिकारी से लेकर सभी प्रथम, द्वितीय और तृतीय मतदान अधिकारी के अलावा महिला सुरक्षा कर्मी तैनाती रहेंगी. इस बूथ को सखी बूथ के नाम से जाना जायेगा. जिला निर्वाचन अधिकारी मंगेश घिल्डियाल ने सखी बूथ की तैयारियों को लेकर महिला कार्मिकों को दिए जा रहे प्रशिक्षण का जायजा लिया. इस दौरान उन्होंने सभी महिला कार्मिकों को पूरे मनोयोग से निर्वाचन दायित्वों का प्रशिक्षण लेने और समस्याओं को समाधान करने को कहा.


डीएम मंगेश ने बताया कि जिले में दो सखी बूथ बनाये जाने हैं. पहला राजकीय इंटर कॉलेज अगस्त्यमुनि का उत्तरी भाग और राजकीय इंटर कॉलेज रुद्रप्रयाग का पश्चिमी भाग को लोकसभा चुनाव के दौरान सखी बूथ के लिए चयनित किया गया है. उन्होंने बताया कि जिले में सखी बूथ की तैयारियों को लेकर जिला कार्यालय सभागार में रिजर्व सहित 16 महिला कार्मिकों को निर्वाचन कार्यों का प्रशिक्षण दिया जा रहा है.

ये भी पढ़ेंः ...जब एक सवाल पर 13 का पहाड़ा सुनाने लगे पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत


वहीं, प्रशिक्षण प्रभारी कपिल पांडे ने महिला मतदान अधिकारियों को उनके दायित्व और कार्यो के बारे में जानकारी दी. निर्वाचन के दौरान पीठासीन अधिकारी की डायरी, महत्वपूर्ण दस्तावेजों समेत ईवीएम, सीयू व वीवीपैट के संचालन के सबंध में तकनीकी और व्यावहारिक प्रशिक्षण दिया.


ये प्रशिक्षण और निर्देश दिए गए

  • पोलिंग पार्टियां मतदेय स्थलों पर रवाना होने से पहले चेकलिस्ट तैयार रखें.
  • मतदान सामग्री ले जाने, मतदान से पहले निर्धारित समय पर अभिकर्तागणों की उपस्थिति में मॉकपोल और निर्धारित समय से ही मतदान शुरू करें.
  • मतदान के खत्म होने के बाद बीयू, सीयू और वीवीपैट मशीन की अच्छी तरह से सीलिंग करें.
  • सभी मतदान उपकरणों और दस्तावेजों को स्ट्रांग रूम में निर्धारित काउंटर पर सुरक्षित जमा करें.

वहीं, प्रशिक्षण अधिकारियों ने महिला मतदान अधिकारियों को निर्धारित प्रपत्र भरने, ईवीएम मशीन संचालन, टैंडर वोट, चैलेंज वोट की भी जानकारी दी.


रुद्रप्रयाग जिलाधिकारी की अभिनव पहल 
जिले में बनाए गये सखी बूथ महिला कार्मिकों के पास रहेगी पूरी कमान 
महिला बूथ पर रहेगी महिला सुरक्षा कर्मियों की तैनाती 
रुद्रप्रयाग। मतदान में महिलाओं की भागीदारी बढाने के लिए निर्वाचन आयोग ने इस बार अभिनव पहल की है। इस बार जिलों में सखी बूथ भी बनाये जायेंगें, जिसकी पूरी कमान महिला कार्मिकों के पास रहेगी। इस बूथ पर सभी तरह के मतदाता वोट कर सकेंगे। 
दरअसल, पहली बार जिले में महिला बूथ बनाया जा रहा है, जिसमें पीठासीन अधिकारी से लेकर सभी प्रथम, द्वितीय व तृतीय मतदान अधिकारी के अलावा महिला सुरक्षा कर्मी की तैनाती रहेंगी। इस बूथ को सखी बूथ के नाम से जाना जायेगा। जिलाधिकारी एवं जिला निर्वाचन अधिकारी मंगेश घिल्डियाल ने बताया कि जिले में दो सखी बूथ बनाया जाना है। उन्होंने बताया कि जनपद के अन्तर्गत राजकीय इण्टर काॅलेज अगस्त्यमुनि का उत्तरी भाग व राजकीय इण्टर काॅलेज रुद्रप्रयाग का पश्चिमी भाग को लोक सभा चुनाव के दौरान सखी बूथ बनाया गया है। मतदान के दिन इस बूथ पर पीठासीन अधिकारी से लेकर सभी प्रथम, द्वितीय व तृतीय मतदान अधिकारी सहित महिला सरुक्षा कर्मी की तैनाती रहेगी। 
जिले में सखी बूथ की तैयारियों को लेकर जिला कार्यालय सभागार में रिजर्व सहित 16 महिला कार्मिकों को निर्वाचन कार्यो का पहला प्रशिक्षण दिया गया। जिला निर्वाचन अधिकारी ने सखी बूथ की तैयारियों को लेकर महिला कार्मिकों दिए जा रहे प्रशिक्षण का जायजा लिया। उन्होंने सभी महिला कार्मिकों को हौसाला बढाते हुए पूरे मनोयोग से निर्वाचन दायित्वों का भंलीभांति प्रशिक्षण लेने तथा अपनी शंकाओं का प्रशिक्षण के दौरान ही समाधान करने को कहा।
प्रशिक्षण प्रभारी कपिल पाण्डे ने महिला मतदान अधिकारियों को उनके दायित्व और कार्यो के बारे में पूरी जानकारी दी। निर्वाचन के दौरान पीठासीन अधिकारी की डायरी एवं अन्य महत्वपूर्ण दस्तावेजों सहित ईवीएम, सीयू व वीवीपैट के संचालन के सबंध में तकनीकी एवं व्यावहारिक प्रशिक्षण दिया। पोलिंग पार्टियों को मतदेय स्थलों के लिए रवाना होने से पूर्व चैकलिस्ट के अनुसार आवश्यक मतदान सामग्री ले जाने, मतदान से पूर्व निर्धारित समय पर अभिकर्तागणों की उपस्थिति में माॅकपोल कराने तथा निर्धारित समय से मतदान शुरू कराने हेतु आवश्यक प्रशिक्षण दिया गया। मतदान की समाप्ति के बाद बीयू, सीयू तथा वीवीपैट मशीन की भंलीभांति सीलिंग करने तथा सभी मतदान उपकरणों व दस्तावेजों को स्ट्राॅग रूम में निर्धारित काॅउटर पर सुरक्षित जमा कराने के बारे में बताया। प्रशिक्षकों ने महिला मतदान अधिकारियों को निर्धारित प्रपत्र भरने, ईवीएम मशीन संचालन, टैण्डर वोट, चैलेंज वोट आदि की जानकारी भी दी। इस अवसर पर संयुक्त मजिस्ट्रेट गौरव कुमार, सीवीओ डाॅ आर सी नितवाल, बीएन पुरोहित, किशन रावत सहित समस्त महिला कार्मिक उपस्थित थे। 
महिला कार्मिको की बैठक लेते डीएम मंगेश घिल्डियाल 

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.