ETV Bharat / state

अपराध समीक्षा बैठक में साइबर क्राइम पर फोकस, एसपी ने मॉनसून के लिए भी तैयार रहने के दिये निर्देश - हेलीकॉप्टर टिकटों की धोखाधड़ी

पुलिस अधीक्षक रुद्रप्रयाग आयुष अग्रवाल ने अपराध समीक्षा बैठक में हेलीकॉप्टर टिकटों की धोखाधड़ी व साइबर अपराध पर विशेष फोकस किया. साथ ही उन्होंने अधिकारियों को मॉनसून की चुनौतियों से निपटने के लिए तैयार रहने को कहा.

अपराध समीक्षा बैठक
अपराध समीक्षा बैठक
author img

By

Published : Jun 18, 2022, 10:29 PM IST

रुद्रप्रयाग: पुलिस अधीक्षक रुद्रप्रयाग आयुष अग्रवाल ने शनिवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए सीओ और सभी थाना प्रभारियों के साथ अपराध समीक्षा बैठक की. इस दौरान पुलिस अधीक्षक रुद्रप्रयाग लंबित विवेचनाओं के निस्तारण करने के साथ ही हेलीकॉप्टर टिकटों की धोखाधड़ी व साइबर अपराध से संबंधित मामलों पर विशेष ध्यान दिए जाने के लिए निर्देशित किया. इस कार्य के लिए जनपद स्तर पर गठित टीम को आवश्यक कार्यवाही के निर्देश दिए.

इसके अलावा एसपी ने सभी सीओ और थाना प्रभारियों को मॉनसून सीजन में आने वाली चुनौतियों से लड़ने के लिए तैयार रहने को कहा है. एसपी ने अधिकारियों को निर्देश दिए है कि वे अपने क्षेत्र में स्लाइडिंग जोन के साथ ही वैकल्पिक मार्गों की जानकारी भी रखे. एसपी ने आपदा एवं विपरीत परिस्थितियों के दृष्टिगत अपनी निकटवर्ती एसडीआरएफ और डीडीआरएफ टीमों के साथ उचित समन्वय बनाए को कहा. भीड़ नियंत्रण एवं यातायात नियंत्रण के लिए लगाए गए पुलिस बल को आपदा प्रबन्धन से संबंधित ड्यूटियों में लगाने के निर्देश दिए.
पढ़ें- सोशल मीडिया पर प्यार में फंसकर युवती ने इज्जत भी गंवाई और...

इसके अलावा ओवर लोडिंग, ओवर स्पीडिंग और ड्रंक एण्ड ड्राइव करने वाले वाहन चालकों के विरुद्ध प्रभावी कार्रवाई की जाए. धार्मिक स्थलों की मर्यादा भंग करने वालों के विरुद्ध मिशन मर्यादा के तहत प्रभावी कार्रवाई किये जाने. शिकायती प्रार्थना पत्रों की समयबद्धता एवं गुणवत्तापूर्वक निस्तारण करने, विभिन्न ऑनलाइन पोर्टलों को समयबद्ध तरीके से चेक करने, सरानीय कार्य करने वाले कार्मिकों के नाम कार्यालय में उपलब्ध कराने के निर्देश भी दिये.

रुद्रप्रयाग: पुलिस अधीक्षक रुद्रप्रयाग आयुष अग्रवाल ने शनिवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए सीओ और सभी थाना प्रभारियों के साथ अपराध समीक्षा बैठक की. इस दौरान पुलिस अधीक्षक रुद्रप्रयाग लंबित विवेचनाओं के निस्तारण करने के साथ ही हेलीकॉप्टर टिकटों की धोखाधड़ी व साइबर अपराध से संबंधित मामलों पर विशेष ध्यान दिए जाने के लिए निर्देशित किया. इस कार्य के लिए जनपद स्तर पर गठित टीम को आवश्यक कार्यवाही के निर्देश दिए.

इसके अलावा एसपी ने सभी सीओ और थाना प्रभारियों को मॉनसून सीजन में आने वाली चुनौतियों से लड़ने के लिए तैयार रहने को कहा है. एसपी ने अधिकारियों को निर्देश दिए है कि वे अपने क्षेत्र में स्लाइडिंग जोन के साथ ही वैकल्पिक मार्गों की जानकारी भी रखे. एसपी ने आपदा एवं विपरीत परिस्थितियों के दृष्टिगत अपनी निकटवर्ती एसडीआरएफ और डीडीआरएफ टीमों के साथ उचित समन्वय बनाए को कहा. भीड़ नियंत्रण एवं यातायात नियंत्रण के लिए लगाए गए पुलिस बल को आपदा प्रबन्धन से संबंधित ड्यूटियों में लगाने के निर्देश दिए.
पढ़ें- सोशल मीडिया पर प्यार में फंसकर युवती ने इज्जत भी गंवाई और...

इसके अलावा ओवर लोडिंग, ओवर स्पीडिंग और ड्रंक एण्ड ड्राइव करने वाले वाहन चालकों के विरुद्ध प्रभावी कार्रवाई की जाए. धार्मिक स्थलों की मर्यादा भंग करने वालों के विरुद्ध मिशन मर्यादा के तहत प्रभावी कार्रवाई किये जाने. शिकायती प्रार्थना पत्रों की समयबद्धता एवं गुणवत्तापूर्वक निस्तारण करने, विभिन्न ऑनलाइन पोर्टलों को समयबद्ध तरीके से चेक करने, सरानीय कार्य करने वाले कार्मिकों के नाम कार्यालय में उपलब्ध कराने के निर्देश भी दिये.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.