रुद्रप्रयाग: जिले की पुलिस ने इंसानियत की मिसाल पेश की है. पुलिस ने जाम में फंसी प्रसव पीड़ित महिला के लिए कंबल का स्ट्रेचर तैयार कर सरकारी वाहन से चिकित्सालय पहुंचाया. जिसके चलते महिला की जान बच गई. अस्पताल में महिला ने बेटे को जन्म दिया है. जिसके बाद से परिजन पुलिस के कार्य की जमकर प्रशंसा कर रहे है.
कोरोना संक्रमण के रोकथाम के चलते जिला प्रशासन की तरफ से कोरोना कर्फ्यू लगाया गया है. नगर मुख्यालय क्षेत्र में इन दिनों ऑल वेदर का कार्य चल रहा है. यहां केदारनाथ तिराहे पर स्थित पेट्रोल पंप के आगे की चढ़ाई पर हिल कटिंग का कार्य चल रहा है. कटिंग के दौरान मलबा उठाने की अवधि तक दोनों तरफ के यातायात को कुछ समय रोककर पुनः यातायात संचालित कराया जा रहा है. ऐसे में आज चढ़ाई पर यातायात खुलने के समय एक ट्रक खराब हो गया. जिस कारण दोनों तरफ जाम लग गया.
ये भी पढ़ें : राज्यमंत्री यतीश्वरानंद की समीक्षा बैठक, कोविड व्यवस्थाओं की ली जानकारी
यातायात पुलिस, एचपीयू और कोविड कर्फ्यू का पालन करवाने को लेकर बाजार में लगी पुलिस बल भी यातायात खोलने के लिए पहुंच गई. इस दौरान जनपद चमोली की तरफ से आने वाले एक वाहन में प्रसव वेदना से पीड़ित एक महिला भी इस जाम में फंस गयी. परिजनों की तरफ से अपनी इस व्यथा को यातायात खुलवाने में जुटे पुलिस कर्मियों को बताया गया.
कोतवाली रुद्रप्रयाग पुलिस ने रुद्रप्रयाग की तरफ जाम में फंसे सभी वाहनों को व्यवस्थित कराते हुए सरकारी वाहन को उस जगह तक ले गये. जहां पर खराब ट्रक खड़ा था. जिस वाहन से महिला अपने परिजनों के साथ आ रही थी. वहां से महिला को पुलिस कर्मियों ने उसे कंबल का स्ट्रेचर तैयार कर आराम से उठाकर कोतवाली रुद्रप्रयाग के सरकारी वाहन तक लाए. महिला को सही ढंग से वाहन में रखवाकर परिजनों सहित जिला चिकित्सालय रुद्रप्रयाग लाया गया. जहां पर प्रसव वेदना से पीड़ित महिला को डाॅक्टरों ने एडमिट किया. जहां महिला चम्पा देवी ने बेटे को जन्म दिया.