रुद्रप्रयाग: ऊखीमठ में एक दृष्टिहीन व्यक्ति खाई में जा गिरा. सूचना पर पहुंची पुलिस ने स्थानीयों की मदद से रेस्क्यू कर बाहर निकाला. जिसके बाद पुलिस ने घायल व्यक्ति को 108 की मदद से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अगस्त्यमुनि पहुंचाया. जहां उसका उपचार चल रहा है.
बता दें कि ऊखीमठ पुलिस को सूचना मिली कि भारत सेवा आश्रम के पास एक व्यक्ति खाई में गिर गया है. सूचना पर थानाध्यक्ष ऊखीमठ राजीव चौहान पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे. जहां उन्होंने स्थानीयों की मदद से व्यक्ति को रेस्क्यू किया गया.
ये भी पढ़ें: रामनगर में तीन तस्कर गिरफ्तार, नशे के इंजेक्शन और स्मैक बरामद
वहीं, खाई में गिरने से व्यक्ति का काफी चोटें आई है. युवक को घायल अवस्था में प्राथमिक उपचार देने के बाद 108 की मदद से स्वास्थ्य केंद्र अगस्त्यमुनि भेजा गया. घायल व्यक्ति की पहचान धर्म सिंह पुत्र सूरवीर सिंह, निवासी ग्राम बढ़ेथ, थाना अगस्त्यमुनि के रूप में हुई है.