ETV Bharat / state

रुद्रप्रयाग में यात्रा की आड़ में फल-फूल रहा अवैध शराब का कारोबार, पांच नेपाली युवक गिरफ्तार - Rudraprayag liquor smuggling

पुलिस ने केदारनाथ यात्रा पड़ाव में शराब की तस्करी करने वाले पांच नेपाली मूल के युवकों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है. पुलिस का कहना है कि यात्राकाल में अवैध कार्य करने वालों पर पुलिस पैनी नजर बनाए हुए है.

Kedarnath Yatra 2023
रुद्रप्रयाग समाचार
author img

By

Published : May 29, 2023, 12:51 PM IST

रुद्रप्रयाग: जहां एक ओर चारधाम यात्रा में श्रद्धालुओं की संख्या बढ़ती जा रही है, वहीं दूसरी ओर शराब तस्कर भी सक्रिय हो गए हैं, जिन पर पुलिस पैनी नजर बनाए हुए है. इसी कड़ी में पुलिस ने पांच युवकों को अवैध शराब के साथ गिरफ्तार किया है. पुलिस का कहना है कि यात्रा काल में शराब तस्करों को बख्शा नहीं जाएगा. शिकायत मिलने के बाद तत्काल कार्रवाई की जाएगी. फिलहाल पुलिस ने नेपाली मूल के पांच तस्करों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई तेज कर दी है.

एसओजी और थाना गुप्तकाशी पुलिस टीम ने चेकिंग के दौरान 86 अवैध अंग्रेजी शराब की बोतलों के साथ पांच नेपालियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ आबकारी एक्ट के तहत केस दर्ज किया है. पुलिस का कहना है कि यात्रा की आड़ में अवैध कार्यों को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. पुलिस का कहना है कि शराब तस्करी को रोकने के लिए लगातार चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है. पूर्व में पुलिस अधीक्षक डाॅ. विशाखा अशोक भदाणे ने सभी थाना प्रभारियों को यात्रा की आड़ में शराब तस्करी करने वालों के विरुद्ध प्रभावी कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं.
पढ़ें-शराब तस्करी के अजब-गजब तरीके, ये तरीका देख पुलिस भी हैरान, SP ने कहा- 'तू डाल-डाल तो हम पात-पात'

जिसके बाद एसओजी और थाना गुप्तकाशी पुलिस ने संयुक्त चेकिंग अभियान चलाया. इस दौरान उन्हें पांच नेपाली युवकों की संदिग्ध गतिविधियां दिखाई दी. चेकिंग करने पर पुलिस ने युवकों के पास से 86 बोतल अवैध अंग्रेजी शराब की बरामद की. सभी नेपाली हाल निवास चौकी गौरीकुंड के पास थाना सोनप्रयाग में निवासरत थे. पांचों युवकों के खिलाफ थाना गुप्तकाशी में आबकारी एक्ट में केस दर्ज कर लिया गया है.

रुद्रप्रयाग: जहां एक ओर चारधाम यात्रा में श्रद्धालुओं की संख्या बढ़ती जा रही है, वहीं दूसरी ओर शराब तस्कर भी सक्रिय हो गए हैं, जिन पर पुलिस पैनी नजर बनाए हुए है. इसी कड़ी में पुलिस ने पांच युवकों को अवैध शराब के साथ गिरफ्तार किया है. पुलिस का कहना है कि यात्रा काल में शराब तस्करों को बख्शा नहीं जाएगा. शिकायत मिलने के बाद तत्काल कार्रवाई की जाएगी. फिलहाल पुलिस ने नेपाली मूल के पांच तस्करों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई तेज कर दी है.

एसओजी और थाना गुप्तकाशी पुलिस टीम ने चेकिंग के दौरान 86 अवैध अंग्रेजी शराब की बोतलों के साथ पांच नेपालियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ आबकारी एक्ट के तहत केस दर्ज किया है. पुलिस का कहना है कि यात्रा की आड़ में अवैध कार्यों को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. पुलिस का कहना है कि शराब तस्करी को रोकने के लिए लगातार चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है. पूर्व में पुलिस अधीक्षक डाॅ. विशाखा अशोक भदाणे ने सभी थाना प्रभारियों को यात्रा की आड़ में शराब तस्करी करने वालों के विरुद्ध प्रभावी कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं.
पढ़ें-शराब तस्करी के अजब-गजब तरीके, ये तरीका देख पुलिस भी हैरान, SP ने कहा- 'तू डाल-डाल तो हम पात-पात'

जिसके बाद एसओजी और थाना गुप्तकाशी पुलिस ने संयुक्त चेकिंग अभियान चलाया. इस दौरान उन्हें पांच नेपाली युवकों की संदिग्ध गतिविधियां दिखाई दी. चेकिंग करने पर पुलिस ने युवकों के पास से 86 बोतल अवैध अंग्रेजी शराब की बरामद की. सभी नेपाली हाल निवास चौकी गौरीकुंड के पास थाना सोनप्रयाग में निवासरत थे. पांचों युवकों के खिलाफ थाना गुप्तकाशी में आबकारी एक्ट में केस दर्ज कर लिया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.