रुद्रप्रयाग: रुद्रप्रयाग विधानसभा के जवाड़ी बाईपास पर चेकिंग के दौरान एक ट्रक चालक के पास से लाखों की नकदी बरामद हुई. जिसकी सूचना चौकी प्रभारी एसआई दिनेश सती ने फ्लाइंग स्क्वायड टीम को दी. टीम शीघ्र मौके पर पहुंची और चेकिंग के दौरान ट्रक (यूके 14 सीए 2614) चालक बलदीप सिंह पुत्र भाग सिंह निवासी पाट्यूं अगस्त्यमुनि के कब्जे से 9 लाख 26 हजार नकदी बरामद की. वहीं, धनराशि से संबंधित पूछे जाने पर चालक नहीं तो दस्तावेज दे पाया और कारण नहीं सटीक कारण बता पाया. बरामद धनराशि को जब्त कर आवश्यक कार्रवाई की गई.
इसके अलावा टीम की ओर से जवाड़ी बाईपास पर एक अन्य ट्रक चालक से 2 लाख 24 हजार की नकदी बरामद की गई. टीम ने अब तक चेकिंग के दौरान 17 लाख 20 हजार की धनराशि जब्त की है. वहीं, चेकिंग के दौरान आये दिन वाहनों से अवैध शराब की पेटियां बरामद की जा रही हैं. ग्रामीण इलाकों में भोली-भाली जनता को नशे के गर्त में धकेलने और वोट बैंक की राजनीति कर धनबल से मजबूत प्रत्याशी शराब की पेटियों को पहुंचा रहे हैं.
ये भी पढ़ें: ट्रेनों में यात्रियों के मोबाइल चुराने वाला गिरफ्तार, 75 हजार के पांच फोन बरामद
बीते एक माह में जनपद भर में रुद्रप्रयाग पुलिस ने आबकारी अधिनियम के तहत कुल 22 अभियोग पंजीकृत किए हैं. जिनमें 236 बोतल 253 अद्धे (हाफ) और 957 (पव्वे) क्वार्टर अवैध अंग्रेजी शराब, 15 लीटर कच्ची और 48 बीयर बरामद की गयी हैं. एनडीपीएस अधिनियम के तहत 1 अभियोग पंजीकृत है. 436 ग्राम चरस की बरामदगी की गयी है. 107/116 सीआरपीसी के तहत 131 केस में 473 व्यक्तियों के चालान किये गये हैं, जिनमें से अब तक 316 व्यक्तियों को पाबंद किया गया है.
वहीं, सीआरपीसी के तहत 10 मामलों में 10 व्यक्तियों का चालान किया गया है. जिनमें से अब तक 4 व्यक्तियों को पाबंद किया गया है. गुंडा अधिनियम के तहत 6 व्यक्तियों के चालान किए गए हैं. अब तक कुल 377 लाइसेंसी शस्त्र जमा कराये गए हैं और 4 गैर जमानती वारंटों को तामील कराया गया है.