रुद्रप्रयाग: डीएम वंदना सिंह ने प्रसाद योजना और पर्यटन विभाग के तहत निर्माणाधीन खांकरा झील, जिम कॉर्बेट पार्क मेमोरियल भवन, पार्किंग, जवाड़ी बाईपास पर संयोजित वीडियो वॉल और इंटरप्रिटेशन सेंटर का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान डीएम ने कार्यदायी संस्था यूपीआरएनएन को कार्यों में तेजी लाने, निर्माण कार्य में गुणवत्ता, मानकों का ध्यान रखते हुये समय पर कार्यों को पूर्ण करने का निर्देश दिए हैं. इस दौरान जवाड़ी बाईपास से वीडियो वॉल को किसी दूसरी तरह शिफ्ट करने के लिए का निर्देश दिया है. खांकरा झील में निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने पर्यटन अधिकारी को झील के सौंदर्यीकरण का डीपीआर बनाकर प्रस्तुत करने के निर्देश दिए हैं.
रुद्रप्रयाग में कृषि विभाग विकास योजना और जैविक उत्पाद परिषद के कार्यों की समीक्षा बैठक में जिलाधिकारी वंदना सिंह ने तकनीकी टीम को जनपद स्तरीय बैठक करने से पूर्व ब्लॉक स्तरीय बैठक आयोजित करने के निर्देश दिए. साथ ही जनकल्याणकारी योजना के क्रियान्वयन के लिये ब्लॉक से ही किसानों का चयन करने को कहा.
इस दौरान जिलाधिकारी ने कहा कि सभी विभाग पुनः प्रवासियों की स्क्रीनिंग करें और उनकी रुचि के अनुरूप प्रशिक्षण दें. प्रशिक्षण के दौरान ही प्रवासियों को कार्य प्रारंभ करने के लिये बैंक से फंडिंग की कागजी कार्रवाई पूर्ण कर बैंक को उपलब्ध कराई जाय, जिससे समय पर बैंक लोन की सुविधा उपलब्ध कराई जा सके. विभागों द्वारा आम जनता को जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी के लिये तैयार किए जा रहे पेंपलेट आदि सामग्री को सरल और स्थानीय भाषा में तैयार करने का निर्देश डीएम ने दिया है.
ये भी पढ़ें: हरकी पैड़ी पर गंगा को मिलेगा 'नदी' का दर्जा, शासनादेश से हटेगा 'स्कैप चैनल' शब्द
वहीं, रुद्रप्रयाग में कोविड-19 को लेकर वाहन चालकों को आवश्यक प्रशिक्षण परिवहन विभाग की ओर से दिया जा रहा है. वाहन चालकों को सख्त निर्देश दिये गये हैं कि वह वाहन क्षमता के पचास प्रतिशत से अधिक सवारी वाहन में न बैठाएं. इसके अलावा वाहन चालक के साथ वाहन में बैठने वाले प्रत्येक सवारी को आवश्यक रूप से मास्क पहनना होगा. मास्क न पहनने वाले वाहन चालक और सवारियों का चालान किया जाएगा.
इस दौरान जीप-टैक्सी यूनियन के वाहन चालकों को परिवहन विभाग की मेडिकल टीम मास्क पहनने की उपयोगिता के साथ-साथ सैनिटाइजर के इस्तेमाल और सोशल-डिस्टेंसिंग के बारे में जानकारी दी गई. इस दौरान चालकों को सीमित संख्या में ही यात्रियों को बैठाने के निर्देश दिए गए. इस दौरान रुद्रप्रयाग, अगस्त्यमुनि और गुप्तकाशी में हुए प्रशिक्षण कार्यक्रमों में जनपद के कुल 209 वाहन चालकों द्वारा प्रतिभाग किया गया.