रुद्रप्रयाग: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन में केदारनाथ धाम में पुनर्निर्माण कार्य (Reconstruction work in Kedarnath Dham) किए जा रहे हैं. सभी निर्माण कार्यों को मास्टर प्लान के अनुसार तैयार किया जा रहा है, जिसमें केदारनाथ में तीर्थ पुरोहितों के भवन भी शामिल हैं. इसमें पुराने जीर्णशीर्ण आवासों को मास्टर प्लान एवं सरकार की गाइडलाइन के अनुसार बनाए जाने हैं. इसके साथ ही पुराने आवासों को जिला प्रशासन द्वारा अधिग्रहण किया जाना है.
इस संबंध में जिलाधिकारी मयूर दीक्षित (District Magistrate Mayur Dixit) ने लोक निर्माण विभाग गेस्ट हाउस गुप्तकाशी में तीर्थ पुरोहितों के साथ वार्ता की. इस दौरान डीएम ने तीर्थ पुरोहितों की समस्याओं को भी सुना. डीएम ने तीर्थ पुरोहितों को कहा केदारनाथ धाम में जो भी निर्माण कार्य किए जा रहे हैं, वह मास्टर प्लान के तहत किये जा रहे हैं. इसमें पुराने जीर्ण-शीर्ण भवनों को मास्टर प्लान के साथ एकरूपता में बनाए जाएंगे.
डीएम ने तीर्थ पुरोहितों से अपेक्षा की कि वह अपने आवासों को जिला प्रशासन को अधिग्रहण करवा दें, जिसके लिए उन्होंने अपर मुख्य कार्य अधिकारी केदारनाथ योगेंद्र सिंह और तहसीलदार ऊखीमठ दीवान सिंह राणा को तीर्थ पुरोहितों के साथ एग्रीमेंट तैयार करने के निर्देश दिए. उन्होंने तीर्थ पुरोहितों एवं आवास स्वामियों को आश्वस्त किया.
ये भी पढ़ें: आदेश चौहान बने भाजपा विधानमंडल दल के मुख्य सचेतक, दीवान बिष्ट को बनाया गया कोषाध्यक्ष
उन्होंने कहा उनके पुराने जीर्ण-शीर्ण आवासों को ध्वस्त करने के बाद जब तक नए आवास तैयार नहीं किए जाते, तब तक उन्हें रहने के लिए टेंट एवं टीन शेड की व्यवस्था उपलब्ध कराई जाएगी. वर्तमान में उपलब्ध आवास के अनुसार उन्हें किराया भी उपलब्ध कराया जाएगा. किसी का भी व्यवसाय प्रभावित नहीं होगा और किसी को आर्थिक नुकसान नहीं होने दिया जाएगा. डीएम ने कहा पुराने आवासों के स्थान पर नए आवासों के यथाशीघ्र निर्माण कार्य शुरू कराया जाएगा. तीर्थ पुरोहितों की जो भी समस्याएं हैं, उन समस्याओं का यथासंभव समाधान किया जाएगा.
वहीं, जिलाधिकारी ने राजकीय एलोपैथिक चिकित्सालय गुप्तकाशी (Government Allopathic Hospital Guptkashi) का निरीक्षण कर स्वास्थ्य व्यवस्थाओं का जायजा लिया. इस दौरान उन्होंने चिकित्सालय में उपस्थित फार्मासिस्ट रणजीत सिंह राणा से चिकित्सालय में आने वाले मरीजों को उपलब्ध कराए जाने वाली स्वास्थ्य संबंधी जानकारी प्राप्त की.
जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि मरीजों को बेहतर से बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराई जाए. यदि चिकित्सालय में किसी उपकरण और किसी चीज की आवश्यकता है तो उसके लिए उन्होंने यथाशीघ्र मांग पत्र उपलब्ध कराने को कहा ताकि उस संबंध में आवश्यक कार्रवाई की जा सके. डीएम मयूर दीखित ने बाबा विश्वनाथ मंदिर पहुंचकर पूजा-अर्चना कर जनपद की खुशहाली एवं प्रगति की कामना भी की.