ETV Bharat / state

चारधाम यात्रा को लेकर डीएम की बैठक, अधिकारियों को समुचित व्यवस्था करने के निर्देश

चारधाम यात्रा को लेकर जिलाधिकारी मनुज गोयल ने अधिकारियों की बैठक ली. बैठक में डीएम ने अधिकारियों को यात्रा मार्ग पर समुचित व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए.

चारधाम यात्रा को लेकर डीएम की बैठक
चारधाम यात्रा को लेकर डीएम की बैठक
author img

By

Published : Jun 20, 2021, 6:16 PM IST

रुद्रप्रयाग: 11 जुलाई से शुरू होने वाले चारधाम यात्रा को लेकर जिलाधिकारी मनुज गोयल ने जिला मुख्यालय के सभागार में अधिकारियों की बैठक ली. उस दौरान उन्होंने अधिकारियों को समय से यात्रा मार्ग पर समुचित व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए और अधिकारियों को आपसी समन्वय स्थापित करने को कहा.जिससे यात्रा का बेहतर संचालन हो सके.

केदारधाम यात्रा मार्ग पर मोटर मार्गों सहित पेयजल, शौचालय, खाद्यान्न, परिवहन, स्वास्थ्य आदि अन्य आवश्यक व्यवस्थाओं को लेकर जिलाधिकारी ने संबंधित विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए. उन्होंने यात्रा पंजीकरण व्यवस्था को लेकर मुख्य विकास अधिकारी और पुलिस अधीक्षक को निर्देशित किया.

ये भी पढ़ें: चारधाम यात्रा की अनुमति से जगी पर्यटन कारोबारियों की उम्मीदें

इससे पूर्व उन्होंने मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी को धाम में संचालित होने वाले घोड़े-खच्चरों के स्वास्थ्य परीक्षण, बीमा और उनसे संबंधित वांछित सूचनाओं को पोर्टल पर अपडेट करने को कहा.बैठक में जल संस्थान अधिकारियों द्वारा अवगत कराया गया कि यात्रा मार्ग पर कुल 45 स्टैंड पोस्ट में से 12 स्टैंड पोस्ट तैयार कर लिए गए हैं. जबकि शेष 33 को भी जल्द तैयार कर लिया जाएगा. इसके लिए दस सदस्यीय दल की दो टीमें कार्य कर रही हैं.

वहीं, डीएम ने वैकल्पिक मोटर मार्ग खांकरा-छांतीखाल और टिहरी-घनसाली-तिलवाड़ा को लेकर लोनिवि को जरूरी निर्देश दिए. इसके अलावा उन्होंने केदार धाम में स्वास्थ्य अधिकारियों की तैनाती के निर्देश देने के साथ ही मेडिकल केंद्रों की स्थिति के निरीक्षण और पर्याप्त मात्रा में दवा सहित अन्य प्राथमिक स्वास्थ्य संबंधी उपकरणों की व्यवस्था करने के निर्देश दिए. साथ ही उन्होंने नगर पालिका की अधिशासी अधिकारी को अन्य नगर पंचायतों से समन्वय स्थापित करते हुए शौचालयों एवं साफ-सफाई की व्यवस्था सुनिश्चित करने के भी निर्देश दिए.

रुद्रप्रयाग: 11 जुलाई से शुरू होने वाले चारधाम यात्रा को लेकर जिलाधिकारी मनुज गोयल ने जिला मुख्यालय के सभागार में अधिकारियों की बैठक ली. उस दौरान उन्होंने अधिकारियों को समय से यात्रा मार्ग पर समुचित व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए और अधिकारियों को आपसी समन्वय स्थापित करने को कहा.जिससे यात्रा का बेहतर संचालन हो सके.

केदारधाम यात्रा मार्ग पर मोटर मार्गों सहित पेयजल, शौचालय, खाद्यान्न, परिवहन, स्वास्थ्य आदि अन्य आवश्यक व्यवस्थाओं को लेकर जिलाधिकारी ने संबंधित विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए. उन्होंने यात्रा पंजीकरण व्यवस्था को लेकर मुख्य विकास अधिकारी और पुलिस अधीक्षक को निर्देशित किया.

ये भी पढ़ें: चारधाम यात्रा की अनुमति से जगी पर्यटन कारोबारियों की उम्मीदें

इससे पूर्व उन्होंने मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी को धाम में संचालित होने वाले घोड़े-खच्चरों के स्वास्थ्य परीक्षण, बीमा और उनसे संबंधित वांछित सूचनाओं को पोर्टल पर अपडेट करने को कहा.बैठक में जल संस्थान अधिकारियों द्वारा अवगत कराया गया कि यात्रा मार्ग पर कुल 45 स्टैंड पोस्ट में से 12 स्टैंड पोस्ट तैयार कर लिए गए हैं. जबकि शेष 33 को भी जल्द तैयार कर लिया जाएगा. इसके लिए दस सदस्यीय दल की दो टीमें कार्य कर रही हैं.

वहीं, डीएम ने वैकल्पिक मोटर मार्ग खांकरा-छांतीखाल और टिहरी-घनसाली-तिलवाड़ा को लेकर लोनिवि को जरूरी निर्देश दिए. इसके अलावा उन्होंने केदार धाम में स्वास्थ्य अधिकारियों की तैनाती के निर्देश देने के साथ ही मेडिकल केंद्रों की स्थिति के निरीक्षण और पर्याप्त मात्रा में दवा सहित अन्य प्राथमिक स्वास्थ्य संबंधी उपकरणों की व्यवस्था करने के निर्देश दिए. साथ ही उन्होंने नगर पालिका की अधिशासी अधिकारी को अन्य नगर पंचायतों से समन्वय स्थापित करते हुए शौचालयों एवं साफ-सफाई की व्यवस्था सुनिश्चित करने के भी निर्देश दिए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.