रुद्रप्रयाग: जिलाधिकारी मंगेश घिल्डियाल ने गोल्डन कार्ड को लेकर अधिकारियों के साथ बैठक की. इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को जिन लोगों के गोल्डन कार्ड नहीं बन पाए हैं 25 दिसंबर तक शिविर लगाकर बनाने केआदेश दिए. साथ ही कार्ड बनाने में लापरवाही बरतने के लिए डिस्ट्रिक्ट मैनेजर को कड़ी फटकार लगाई.
पढ़ें- AFMS सॉफ्टवेयर से कर्मचारी हो रहे परेशान, समय पर नहीं हो पा रहा बिलों का भुगतान
दरअसल, अटल आयुष्मान योजना के तहत चलाए जा रहे गोल्डन कार्ड में लापरवाही बरतने को लेकर जिलाधिकारी मंगेश घिल्डियाल ने नाराजगी जताई है. साथ ही बैठक कर सीएससी डिस्ट्रिक्ट मैनेजर को कड़ी फटकार भी लगाई. डीएम ने मैनेजर को निर्धारित तिथि 25 दिसम्बर तक समस्त पात्र लोगों के गोल्डन कार्ड बनाए जाने के निर्देश भी जारी किए हैं. उन्होंने इसके लिये ग्राम स्तर पर अधिक से अधिक शिविर लगाने के निर्देश दिए हैं. जिलाधिकारी ने कहा कि आदेशों की अवहेलना करने पर संबंधित सीएससी संचालकों की आईडी तत्काल प्रभाव से निरस्त कर दी जाएगी.
जिलाधिकारी ने डिस्ट्रिक्ट मैनेजर को ग्राम स्तर पर आयोजित किये जाने वाले शिविरों का समय रोस्टर जारी कर सम्बंधित ग्राम प्रधान, ग्राम विकास अधिकारी को भी अवगत कराने के निर्देश दिए हैं, जिससे सभी लोगों के कार्ड बन सके. वहीं डीएम ने शिविर और अस्पतालों के माध्यम से बन रहे आयुष्मान गोल्डन कार्ड की मॉनिटरिंग के लिये मुख्य चिकित्साधिकारी को शिविरों में प्रतिभाग कर प्रतिदिन मॉनिटरिंग कर रिपोर्ट उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं.