रुद्रप्रयाग: जिले में आपदा कंट्रोल रूम से आइसोलेशन वार्ड, कोरोना पॉजिटिव और संस्थागत क्वारंटाइन में रह रहे व्यक्तियों से संपर्क कर उनके स्वास्थ्य का हाल चाल पूछा जा रहा है, साथ ही उनकी समस्याओं का निराकरण भी किया जा रहा है. इसी कड़ी में आज जिलाधिकारी वंदना सिंह चौहान ने संस्थागत क्वारंटाइन में रह रही 62 वर्षीय बुजुर्ग महिला जो कि महाराष्ट्र से आई थी उनका भी हाल चाल पूछा.
इस दौरान जिलाधिकारी ने बुजुर्ग महिला से उनके गांव का नाम, स्वास्थ्य, खान पान, सैंपल टेस्ट के विषय में पूछा. बुजुर्ग महिला ने बताया कि वह जवाड़ी गांव की है और उन्हें किसी प्रकार से कोई दिक्कत नहीं है. बुजुर्ग महिला ने बताया कि गुलाबराय में उनकी स्क्रीनिंग हुई थी, लेकिन टेस्ट के लिए सैंपल नहीं लिया गया था, जिस पर जिलाधिकारी ने स्वास्थ्य विभाग को बुजुर्ग महिला का सैंपल लिए जाने के निर्देश दिए.
पढे़- उत्तराखंड: देवभूमि है योगभूमि, जानिए तपस्वियों का कनेक्शन
वहीं, इसके साथ ही जिलाधिकारी ने 48 वर्षीय व्यक्ति जो 17 जून को दिल्ली से जिले में लौटे थे, उनसे भी वार्ता की गई है, साथ ही जिलाधिकारी ने 17 जून को ही कोरोना पॉजिटिव पाया गए व्यक्ति से भी हाल चाल पूछा, इस दौरान मरीज ने बताया कि उनका स्वास्थ्य भी कुशल मंगल है व स्वास्थ्य विभाग द्वारा पूर्ण सहयोग दिया जा रहा है.