रुद्रप्रयाग: जिला पंचायत उपाध्यक्ष सुमंत तिवारी ने अपने तीन महीने के वेतन के साथ ही अन्य जमा धनराशि 38,500 रुपए कोरोना वायरस से लड़ने के लिए सीएम राहत कोष में जमा करवाई. इसके साथ ही उपाध्यक्ष इन दिनों केदारघाटी के विभिन्न गांवों में लोगों को निशुल्क मास्क वितरण कर रहे हैं. वहीं हेल्पेज इंडिया के माध्यम से गावों में निशुल्क चिकित्सा शिविर भी लगवा रहे हैं.
जिला पंचायत उपाध्यक्ष सुमंत तिवारी ने बताया कि विधानसभा, क्षेत्र पंचायत, जिला पंचायत आदि चुनाव लड़ने के दौरान जमा की गई जमानत राशि और जिला पंचायत से मिलने वाला तीन माह का वेतन समेत 38,500 रुपए मुख्यमंत्री राहत कोष में जमा कराए हैं. उन्होंने कहा कि केदारघाटी के गौरीकुंड, सोनप्रयाग, सीतापुर, गुप्तकाशी, लमगौंडी, बसुकेदार, नागजगई, मनसूना, ऊखीमठ, रांसी, गौंडार, चोपता, सतेराखाल आदि क्षेत्रों में हेल्पेज इंडिया के माध्यम से निशुल्क चिकित्सा शिविर लगाये जा रहे हैं. चिकित्सा शिविर में मरीजों के स्वास्थ्य की जांच के साथ ही निशुल्क दवाइयां भी वितरित की जा रही हैं.
इस बाबत उन्होंने बताया कि मजदूरों के साथ ही ग्रामीणों को मास्क भी दिए जा रहे हैं. पूर्व में सभी थाना और चौकियों में जरूरतमंद लोगों के लिए राशन के पैकेट भी उपलब्ध कराए गए हैं. उन्होंने कहा कि इस मुश्किल की घड़ी में जरूरतमंदों का साथ देना आवश्यक है.
पढ़ें- राहत: 15 हजार से कम वेतन वालों का ईपीएफ अगस्त तक सरकार देगी
वहीं उपाध्यक्ष सुमंत तिवारी ने कहा कि केदारघाटी के लोगों का आर्थिकी का जरिया केदारनाथ यात्रा था. लेकिन, कोरोना वायरस की मार यात्रा पर भी पड़ी है. ऐसे में लोगों के सम्मुख रोजगार भी संकट गहरा गया है. ग्रामीण क्षेत्रों में रोजगार के साधन स्थापित करने के प्रयास किए जा रहे हैं, जिससे प्रवासी ग्रामीणों के अलावा यहां के स्थानीय लोगों की मदद हो सके.