रुद्रप्रयाग: भले ही पूरा विश्व वैश्विक महामारी कोविड-19 से जूझ रहा है और अधिकांश जनमानस के सामने दो टाइम की रोटी का संकट बना हुआ है. लेकिन शराब माफिया मदमहेश्वर घाटी में अवैध शराब की सप्लाई कर खूब चांदी काट रहे हैं. स्थानीय प्रशासन व आबकारी विभाग अवैध शराब की सप्लाई करने वाले शराब माफियाओं के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं कर रहा है, जिस कारण क्षेत्र की जनता में आक्रोश बना हुआ है.
बता दें, अवैध शराब की सप्लाई पर अकुंश न लगने से शराब माफिया के हौसले सातवें आसमान पर हैं, सूत्रों की मानें तो मदमहेश्वर घाटी के विभिन्न हिल स्टेशन से लेकर गांव की शांत वादियों में विगत कई वर्षो से अवैध शराब का धंधा खूब फल फूल रहा है. गांव की शांत वादियों में शराब माफिया द्वारा अवैध शराब की सप्लाई करने से गांव का सामाजिक माहौल बिगड़ता जा रहा है.
पढ़े- जीबी पंत पर्यावरण संस्थान ने बनाया हैंड सैनिटाइजर, बताया पूरी तरह सुरक्षित
वहीं, मदमहेश्वर घाटी के ग्रामीणों ने बताया कि शराब माफिया रात 2 बजे से सुबह 5 बजे तक घाटी में अवैध शराब की सप्लाई करते है. आबकारी विभाग छापामारी अभियान तो चलाता है, मगर आज तक एक भी शराब माफिया आबकारी, पुलिस व तहसील प्रशासन के हत्थे चढ़ नहीं पाया है, ग्रामीणों का आरोप है कि आबकारी विभाग व प्रशासन के संरक्षण पर ही अवैध शराब का कारोबार फल-फूल रहा है.
पढ़े- कब खुलेगा होटलों का 'लॉक', दो महीने बाद भी व्यवसायियों को नहीं मिली 'राहत'
मदमहेश्वर घाटी की कुछ महिलाओं ने बताया कि कई बार आबकारी विभाग व प्रशासन को अवगत कराया गया है, मगर आज तक कोई कार्रवाई न होने से स्पष्ट हो गया है कि आबकारी के अधिकारियों की मोटी कमीशन पर शराब का कारोबार फल-फूल रहा है. वहीं, पुलिस अधीक्षक नवनीत सिंह भुल्लर ने कहा कि मदमहेश्वर घाटी में अवैध शराब के खिलाफ अभियान चलाया जाएगा और दोषियों के विरूद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी.