ETV Bharat / state

रुद्रप्रयाग: मदमहेश्वर घाटी में अवैध शराब की सप्लाई रोकने में नाकाम साबित हो रहा प्रशासन - Liquor business

भले ही पूरा विश्व वैश्विक महामारी कोविड 19 से जूझ रहा है और अधिकांश जनमानस के सामने दो टाइम की रोटी का संकट बना हुआ है, मगर शराब माफिया मदमहेश्वर घाटी में अवैध शराब की सप्लाई कर खूब चांदी काट रहे हैं.

Rudraprayag
मदमहेश्वर घाटी में अवैध शराब की सप्लाई पर रोक लगाने में नाकाम साबित हो रहा प्रशासन
author img

By

Published : May 30, 2020, 9:34 PM IST

रुद्रप्रयाग: भले ही पूरा विश्व वैश्विक महामारी कोविड-19 से जूझ रहा है और अधिकांश जनमानस के सामने दो टाइम की रोटी का संकट बना हुआ है. लेकिन शराब माफिया मदमहेश्वर घाटी में अवैध शराब की सप्लाई कर खूब चांदी काट रहे हैं. स्थानीय प्रशासन व आबकारी विभाग अवैध शराब की सप्लाई करने वाले शराब माफियाओं के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं कर रहा है, जिस कारण क्षेत्र की जनता में आक्रोश बना हुआ है.

बता दें, अवैध शराब की सप्लाई पर अकुंश न लगने से शराब माफिया के हौसले सातवें आसमान पर हैं, सूत्रों की मानें तो मदमहेश्वर घाटी के विभिन्न हिल स्टेशन से लेकर गांव की शांत वादियों में विगत कई वर्षो से अवैध शराब का धंधा खूब फल फूल रहा है. गांव की शांत वादियों में शराब माफिया द्वारा अवैध शराब की सप्लाई करने से गांव का सामाजिक माहौल बिगड़ता जा रहा है.

पढ़े- जीबी पंत पर्यावरण संस्थान ने बनाया हैंड सैनिटाइजर, बताया पूरी तरह सुरक्षित

वहीं, मदमहेश्वर घाटी के ग्रामीणों ने बताया कि शराब माफिया रात 2 बजे से सुबह 5 बजे तक घाटी में अवैध शराब की सप्लाई करते है. आबकारी विभाग छापामारी अभियान तो चलाता है, मगर आज तक एक भी शराब माफिया आबकारी, पुलिस व तहसील प्रशासन के हत्थे चढ़ नहीं पाया है, ग्रामीणों का आरोप है कि आबकारी विभाग व प्रशासन के संरक्षण पर ही अवैध शराब का कारोबार फल-फूल रहा है.

पढ़े- कब खुलेगा होटलों का 'लॉक', दो महीने बाद भी व्यवसायियों को नहीं मिली 'राहत'

मदमहेश्वर घाटी की कुछ महिलाओं ने बताया कि कई बार आबकारी विभाग व प्रशासन को अवगत कराया गया है, मगर आज तक कोई कार्रवाई न होने से स्पष्ट हो गया है कि आबकारी के अधिकारियों की मोटी कमीशन पर शराब का कारोबार फल-फूल रहा है. वहीं, पुलिस अधीक्षक नवनीत सिंह भुल्लर ने कहा कि मदमहेश्वर घाटी में अवैध शराब के खिलाफ अभियान चलाया जाएगा और दोषियों के विरूद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

रुद्रप्रयाग: भले ही पूरा विश्व वैश्विक महामारी कोविड-19 से जूझ रहा है और अधिकांश जनमानस के सामने दो टाइम की रोटी का संकट बना हुआ है. लेकिन शराब माफिया मदमहेश्वर घाटी में अवैध शराब की सप्लाई कर खूब चांदी काट रहे हैं. स्थानीय प्रशासन व आबकारी विभाग अवैध शराब की सप्लाई करने वाले शराब माफियाओं के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं कर रहा है, जिस कारण क्षेत्र की जनता में आक्रोश बना हुआ है.

बता दें, अवैध शराब की सप्लाई पर अकुंश न लगने से शराब माफिया के हौसले सातवें आसमान पर हैं, सूत्रों की मानें तो मदमहेश्वर घाटी के विभिन्न हिल स्टेशन से लेकर गांव की शांत वादियों में विगत कई वर्षो से अवैध शराब का धंधा खूब फल फूल रहा है. गांव की शांत वादियों में शराब माफिया द्वारा अवैध शराब की सप्लाई करने से गांव का सामाजिक माहौल बिगड़ता जा रहा है.

पढ़े- जीबी पंत पर्यावरण संस्थान ने बनाया हैंड सैनिटाइजर, बताया पूरी तरह सुरक्षित

वहीं, मदमहेश्वर घाटी के ग्रामीणों ने बताया कि शराब माफिया रात 2 बजे से सुबह 5 बजे तक घाटी में अवैध शराब की सप्लाई करते है. आबकारी विभाग छापामारी अभियान तो चलाता है, मगर आज तक एक भी शराब माफिया आबकारी, पुलिस व तहसील प्रशासन के हत्थे चढ़ नहीं पाया है, ग्रामीणों का आरोप है कि आबकारी विभाग व प्रशासन के संरक्षण पर ही अवैध शराब का कारोबार फल-फूल रहा है.

पढ़े- कब खुलेगा होटलों का 'लॉक', दो महीने बाद भी व्यवसायियों को नहीं मिली 'राहत'

मदमहेश्वर घाटी की कुछ महिलाओं ने बताया कि कई बार आबकारी विभाग व प्रशासन को अवगत कराया गया है, मगर आज तक कोई कार्रवाई न होने से स्पष्ट हो गया है कि आबकारी के अधिकारियों की मोटी कमीशन पर शराब का कारोबार फल-फूल रहा है. वहीं, पुलिस अधीक्षक नवनीत सिंह भुल्लर ने कहा कि मदमहेश्वर घाटी में अवैध शराब के खिलाफ अभियान चलाया जाएगा और दोषियों के विरूद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.