रुद्रप्रयाग: देश में लाॅकडाउन के चलते दो महीने से निर्माण कार्यो में लगी रोक पर थोड़ी छूट मिलने लगी है. जिस कारण जिले में रुके हुए निर्माण कार्य फिर से शुरु होने लगें हैं. दरअसल, इन निर्माण के बंद होने से ठेकेदार काफी परेशान थे. लेकिन, विधायक भरत सिंह चौधरी द्वारा निर्माण कार्यों के शिलान्यास करने के क्षेत्र में विकास को गति मिलेगी.
जखोली विकासखण्ड के अंतर्गत ममणी-जखोली-बच्वाड़-चैरा मोटरमार्ग का चौड़ीकरण और डामरीकरण का विधायक भरत सिंह चौधरी ने शिलान्यास किया. लंबे समय से क्षेत्र की जनता इस मार्ग की अपग्रेडेशन की मांग कर रही थी. जिसका निर्माण पीएमजीएसवाई योजना के अंतर्गत 6 करोड़ 44 लाख की लागत से 8.9 किमी होना है. ऐसे में सड़क निर्माण से लोगों को लस्या पट्टी और बांगर पट्टी की जनता को को जखोली ब्लाॅक मुख्यालय आवाजाही में सुगमता होगी. इसके साथ ही टिहरी-घनसाली से केदारनाथ और बदरीनाथ धाम आने वाले तीर्थ यात्रियों को भी लाभ मिल सकेगा.
पढ़ें- काशीपुर में फंसे नागालैंड के नौ युवक-युवतियों को भेजा गया घर
वहीं विधायक भरत सिंह चौधरी ने कहा की कोरोना महामारी के चलते विगत दो माह से जो विकास कार्य बंद पडे़ थे. लॉकडाउन में छूट मिलने से विकास कार्यों को गति मिलेगी. साथ ही सोशल डिस्टेंसिंग के साथ कार्य शुरू किया जाएगा. उन्होंने कहा की भविष्य में यह सड़क जखोली विकासखंड की लाइफलाइन साबित होगी. दरअसल, आने वाले समय में गंगोत्री से केदारनाथ यात्रा का यह प्रमुख मार्ग रणधार बधाणीताल होते हुए गुप्तकाशी तक जुड़ेगा.