रुद्रप्रयाग: इस मानसून सीजन में कई मार्ग भूस्खलन और मलबा आने से बाधित हो गए थे. जिनमें से कई मार्गों पर विभाग ने आवाजाही सुचारू कर दी है. वहीं ग्रामीणों के संघर्ष के बाद बसुकेदार तहसील के 80 गांवों को राहत मिली है. विजयनगर-बसुकेदार और विजयनगर तिमली बड़मा सड़क पर छोटे वाहनों की आवाजारी शुरू हो गई है. जबकि विभाग द्वारा मार्ग पर कार्य अभी भी जारी है, विभाग के अधिकारियों का कहना है कि जल्द ही सड़क पूर्ण यातायात के लिए खोल दिया जाएगा. मार्ग पर आवाजाही शुरू होने के बाद लोगों की जिंदगी पटरी पर लौटने लगी है.
बता दें कि 14 अगस्त को क्षेत्र में अतिवृष्टि के बाद उफान पर आई मंदाकिनी नदी में इस सड़क का बड़ा हिस्सा बह गया था. जिससे तकरीबन 80 से अधिक गांवों का ब्लाॅक मुख्यालय अगस्त्यमुनि से संपर्क कट गया था. लंबे समय तक काम शुरू न होने पर प्रभावित क्षेत्र के ग्रामीणों ने जिला पंचायत सदस्य कुलदीप सिंह कंडारी की अगुवाई में संघर्ष समिति बनाकर आंदोलन चलाया.
पढ़ें-बंद हुआ ग्रामीणों का रास्ता तो MLA ने संभाला मोर्चा, तोड़ा जल निगम के गेट का ताला, विभाग को दी चेतावनी
संघर्ष समिति ने बीते 15 सितंबर को जिला मुख्यालय पर जोरदार प्रदर्शन कर अपना विरोध दर्ज किया था, जिसके बाद इस मार्ग को खोलने के लिए विभाग पर भारी दबाव था. जिसके बाद विभाग ने तेजी से कार्य किया और अब मार्ग को हल्के वाहनों के आवागमन के लिए खोल दिया गया है. लोनिवि ऊखीमठ के अधिशासी अभियंता मनोज भट्ट ने बताया कि सड़क पर तेजी से निर्माण कार्य किया जा रहा है. जल्द ही सड़क पूर्ण यातायात के लिए खोल दिया जाएगा.