रुद्रप्रयाग: ऋषिकेश-बदरीनाथ हाईवे पर इस समय ऑल वेदर रोड की कटिंग का काम चल रहा है. जिसकी वजह से जगह-जगह भूस्खलन हो रहा है. बारिश में तो स्थिति और भी खतरनाक होती जा रही है. पहाड़ों पर लगातार हो रही बारिश के कारण हाईवे पर मलबा आ रहा है. रुद्रप्रयाग के सिरोबगड़ में बदरीनाथ हाईवे तीन दिनों से बंद-खुल रहा है.
हाईवे बंद होने की वजह से पहाड़ों में जरूरी सामान की आपूर्ति नहीं हो पा रही है. इसके अलावा केदारनाथ और बदरीनाथ जाने वाले यात्रियों को भी काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा हैं. सबसे बुरे हालात सिरोबगड़ में ही है, यहां तीन दिन से लगातार हाईवे पर मलबा गिर रहा है.
पढ़ें- चमोली: जोशीमठ में सेना का वाहन खाई में गिरा, दो जवान समेत एक पोर्टर घायल
प्रशासन और एनएच के कर्मचारी हाईवे को खोलने में लगे हुए है. लेकिन बारिश में उनकी मुश्किलें बढ़ा दी है. सिरोबगड़ में जिस तरह से हाईवे पर मलबा गिर रहा है, उसको देखते हुए वहां पर दो मशीनें तैनात की गई हैं.