ETV Bharat / state

Gaurikund Accident: हादसे के एक महीने बाद भी जारी है रेस्क्यू ऑपरेशन, 13 लापता लोगों की हो रही तलाश - Dead body recovered in Gaurikund accident

गौरीकुंड हादसे में लापता लोगों की तलाश अभी भी जारी है. इस हादसे में अब तक 10 लोगों के शव मंदाकिनी नदी से मिल चुके हैं. हादसे में अभी भी 13 लोग लापता है. एक महीना बीतने के बाद भी केदारघाटी में रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है.

Gaurikund accident latest news
हादसे के एक महीने बाद भी जारी रेस्क्यू ऑपरेशन
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Sep 1, 2023, 5:24 PM IST

Updated : Sep 16, 2023, 12:57 PM IST

रुद्रप्रयाग: बीते तीन अगस्त को केदारनाथ यात्रा के मुख्य पड़ाव गौरीकुंड में भीषण आपदा आई थी. इस आपदा में पहाड़ी टूटने के कारण तीन दुकानें ध्वस्त हो गई थी. साथ ही इस लापता में 23 लोग लापता हो गये. जिनमें से मारे गये 10 लोगों के शव मंदाकिनी नदी से बरामद हो चुके हैं. गौरीकुंड हादसे में अभी भी 13 लोगों का अभी तक कुछ पता नहीं चल पाया है. हादसे में लापता लोगों की तलाश के लिए अभी भी ऑपरेशन चलाया जा रहा है.

जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी नंदन सिंह रजवार ने बताया कि सर्च अभियान जारी है. मंदाकिनी नदी का जल प्रवाह अभी भी तेज है. नंदन सिंह रजवार ने बताया अभियान के पहले दिन 3 शव बरामद किए गए. सातवें दिन दो शव बरामद किए गए. इसके बाद रेस्क्यू अभियान के नौवें दिन दो शव और बरामद किए गए. 12वें दिन भी एक शव बरामद किया है. इसके बाद फिर दो और शव बरामद हुए. उसके बाद से अब तक रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है. उन्होंने बताया गौरीकुंड हादसे में अभी तक 10 शव मिल चुके हैं. 13 अभी भी लापता हैं. जिनकी तलाश की जा रही है.

गौरीकुंड में हादसे में मृतक और लापता लोगों की सूची

  1. आशु (उम्र 23 वर्ष), निवासी जलई
  2. प्रियांशु चमोला S/O कमलेश चमोला (उम्र 18 वर्ष), निवासी- तिलवाड़ा
  3. रणबीर सिंह (उम्र 28 वर्ष), निवासी- बस्टी
  4. अमर बोहरा S/O मान बहादुर बोहरा, निवासी- नेपाल
  5. अनिता बोहरा W/O अमर बोहरा (उम्र 26 वर्ष), निवासी- नेपाल
  6. राधिका बोहरा D/O अमर बोहरा (उम्र 14 वर्ष), निवासी- नेपाल
  7. पिंकी बोहरा D/O अमर बोहरा (उम्र 8 वर्ष), निवासी- नेपाल
  8. पृथ्वी बोहरा S/O अमर बोहरा (उम्र 7 वर्ष), निवासी- नेपाल
  9. जटिल S/O अमर बोहरा (उम्र 6 वर्ष), निवासी- नेपाल
  10. वकील S/O अमर बोहरा (उम्र 3 वर्ष), निवासी- नेपाल
  11. विनोद S/O बदन सिंह (उम्र 26 वर्ष), निवासी- खानवा, भरतपुर
  12. मुलायम S/O जसवंत सिंह (उम्र 25 वर्ष), निवासी- नगल बंजारा, सहानपुर
  13. सुगाराम S/O जोरा सिंह (उम्र 45 वर्ष), निवासी- नेपाल
  14. बम बोहरा S/O सतर सिंह बोहरा (उम्र 31 वर्ष), निवासी- नेपाल
  15. चंद्र कामी S/O लोउडे कामी (उम्र 26 वर्ष), निवासी- पेरिया, नेपाल
  16. धर्मराज S/O मुन बहादुर (उम्र 56 वर्ष), निवासी- जुमला, नेपाल
  17. नीर बहादुर S/O हरि बहादुर रावल (उम्र 58 वर्ष), निवासी- नेपाल
  18. सुमित्रा देवी W/O नीर बहादुर (उम्र 52 वर्ष), निवासी- नेपाल
  19. कुमारी निशा D/O नीर बहादुर (उम्र 20 वर्ष), निवासी- नेपाल
  20. रोहित बिष्ट S/O लक्ष्मण सिंह, निवासी- उतस्यू, चोपड़ा

रुद्रप्रयाग: बीते तीन अगस्त को केदारनाथ यात्रा के मुख्य पड़ाव गौरीकुंड में भीषण आपदा आई थी. इस आपदा में पहाड़ी टूटने के कारण तीन दुकानें ध्वस्त हो गई थी. साथ ही इस लापता में 23 लोग लापता हो गये. जिनमें से मारे गये 10 लोगों के शव मंदाकिनी नदी से बरामद हो चुके हैं. गौरीकुंड हादसे में अभी भी 13 लोगों का अभी तक कुछ पता नहीं चल पाया है. हादसे में लापता लोगों की तलाश के लिए अभी भी ऑपरेशन चलाया जा रहा है.

जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी नंदन सिंह रजवार ने बताया कि सर्च अभियान जारी है. मंदाकिनी नदी का जल प्रवाह अभी भी तेज है. नंदन सिंह रजवार ने बताया अभियान के पहले दिन 3 शव बरामद किए गए. सातवें दिन दो शव बरामद किए गए. इसके बाद रेस्क्यू अभियान के नौवें दिन दो शव और बरामद किए गए. 12वें दिन भी एक शव बरामद किया है. इसके बाद फिर दो और शव बरामद हुए. उसके बाद से अब तक रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है. उन्होंने बताया गौरीकुंड हादसे में अभी तक 10 शव मिल चुके हैं. 13 अभी भी लापता हैं. जिनकी तलाश की जा रही है.

गौरीकुंड में हादसे में मृतक और लापता लोगों की सूची

  1. आशु (उम्र 23 वर्ष), निवासी जलई
  2. प्रियांशु चमोला S/O कमलेश चमोला (उम्र 18 वर्ष), निवासी- तिलवाड़ा
  3. रणबीर सिंह (उम्र 28 वर्ष), निवासी- बस्टी
  4. अमर बोहरा S/O मान बहादुर बोहरा, निवासी- नेपाल
  5. अनिता बोहरा W/O अमर बोहरा (उम्र 26 वर्ष), निवासी- नेपाल
  6. राधिका बोहरा D/O अमर बोहरा (उम्र 14 वर्ष), निवासी- नेपाल
  7. पिंकी बोहरा D/O अमर बोहरा (उम्र 8 वर्ष), निवासी- नेपाल
  8. पृथ्वी बोहरा S/O अमर बोहरा (उम्र 7 वर्ष), निवासी- नेपाल
  9. जटिल S/O अमर बोहरा (उम्र 6 वर्ष), निवासी- नेपाल
  10. वकील S/O अमर बोहरा (उम्र 3 वर्ष), निवासी- नेपाल
  11. विनोद S/O बदन सिंह (उम्र 26 वर्ष), निवासी- खानवा, भरतपुर
  12. मुलायम S/O जसवंत सिंह (उम्र 25 वर्ष), निवासी- नगल बंजारा, सहानपुर
  13. सुगाराम S/O जोरा सिंह (उम्र 45 वर्ष), निवासी- नेपाल
  14. बम बोहरा S/O सतर सिंह बोहरा (उम्र 31 वर्ष), निवासी- नेपाल
  15. चंद्र कामी S/O लोउडे कामी (उम्र 26 वर्ष), निवासी- पेरिया, नेपाल
  16. धर्मराज S/O मुन बहादुर (उम्र 56 वर्ष), निवासी- जुमला, नेपाल
  17. नीर बहादुर S/O हरि बहादुर रावल (उम्र 58 वर्ष), निवासी- नेपाल
  18. सुमित्रा देवी W/O नीर बहादुर (उम्र 52 वर्ष), निवासी- नेपाल
  19. कुमारी निशा D/O नीर बहादुर (उम्र 20 वर्ष), निवासी- नेपाल
  20. रोहित बिष्ट S/O लक्ष्मण सिंह, निवासी- उतस्यू, चोपड़ा
Last Updated : Sep 16, 2023, 12:57 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.