ETV Bharat / state

केदारनाथ में साफ हुआ मौसम, पुनर्निर्माण कार्यों ने पकड़ी रफ्तार, बढ़ाई गई मजदूरों की संख्या - Reconstruction work in Kedarnath

केदारनाथ धाम में इन दिनों मौसम साफ है. इस कारण धाम में पुनर्निर्माण कार्यों ने भी रफ्तार पकड़ ली है. धाम में चल रहे कार्यों में मजदूरों की संख्या बढ़ाकर एक हजार कर दी गई है. धाम में 17 के करीब निर्माण कार्य चल रहे हैं. इनमें बहुत से कार्यों को इसी साल पूरा होना है. पुनर्निर्माण कार्य के लिए चिनूक से हर रोज भारी सामान यहां पहुंचाया जा रहा है.

Reconstruction work in Kedarnath
केदारनाथ में पुनर्निर्माण कार्यों ने पकड़ी रफ्तार
author img

By

Published : Jun 7, 2023, 12:02 PM IST

Updated : Jun 7, 2023, 2:14 PM IST

केदारनाथ में पुनर्निर्माण कार्यों ने पकड़ी रफ्तार

रुद्रप्रयाग: केदारनाथ धाम यात्रा चरम पर चल रही है. दूसरी ओर धाम में पीएम नरेन्द्र मोदी के ड्रीम प्रोजेक्ट के तहत द्वितीय चरण के पुनर्निर्माण कार्यों ने भी रफ्तार पकड़ ली है. प्रत्येक दिन चिनूक हेलीकाप्टर से पुनर्निर्माण कार्यों का सामान धाम में भेजा जा रहा है. धाम में 17 के करीब पुनर्निर्माण कार्य चल रहे हैं. इनमें बहुत से कार्यों को इसी साल पूरा होना है. पुनर्निर्माण कार्यों की पीएमओ से निरंतर मॉनिटरिंग की जा रही है. जिला प्रशासन की ओर से भी हर दिन कार्यदायी संस्थाओं से कार्यों की प्रगति रिपोर्ट मांगी जा रही है.

केदारनाथ धाम में मौसम साफ होने के बाद यात्रा के साथ ही पुनर्निर्माण कार्यों में भी तेजी देखने को मिल रही है. पिछले दिनों हुई लगातार बर्फबारी और बारिश ने यात्रा के साथ ही पुनर्निर्माण कार्यों में भी खलल डालने का काम किया. मगर जहां भक्तों की आस्था नहीं डगमगाई, वहीं पुनर्निर्माण कार्यों में जुटे मजदूरों ने भी कार्य को जारी रखा.

पढ़ें- क्रिकेटर ईशांत शर्मा ने केदारनाथ पुनर्निर्माण कार्य की जमकर की तारीफ, कहा-शुक्रिया उत्तराखंड सरकार

मौसम में सुधार होने के बाद केदारनाथ में पुनर्निर्माण कार्यों ने रफ्तार पकड़ ली है. दूसरे चरण में ईशानेश्वर महादेव मंदिर, यात्रा कंट्रोल एंड कमांड सेंटर, अस्पताल, पुलिस थाना, प्रशासनिक भवन, यात्री सुविधा एवं चिकित्सा केंद्र, मंदाकिनी नदी किनारे आस्था पथ पर दुकानों का निर्माण, श्री बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति आवास व धर्मशाला, सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट आदि का कार्य चल रहा है. ये सभी भवन तीन से चार मंजिला हैं, जिन्हें इस वर्ष यात्राकाल तक पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है.

धाम में नए कार्य भी शुरू हो रहे हैं. साथ ही तीसरे चरण में भी कई महत्वपूर्ण कार्य होने हैं. प्रधानमंत्री कार्यालय से पुनर्निर्माण कार्यों की लगातार मॉनिटरिंग की जा रही है. बीते माह पीएमओ के अपर सचिव व पर्यटन विभाग के ओसएडी धाम पहुंचकर कार्यों का निरीक्षण कर चुके हैं. साथ ही प्रदेश के मुख्य सचिव भी निरंतर जायजा ले रहे हैं. जिलाधिकारी भी प्रतिदिन कार्यदायी संस्थाओं से प्रगति रिपोर्ट मांग रहे हैं. यात्रा शुरू होने के बाद से डीएम कई बार धाम पहुंच चुके हैं.

पढ़ें- केदारनाथ यात्रा के रजिस्ट्रेशन पर 10 जून तक लगी रोक, खराब मौसम और भीड़ की वजह से सरकार ने लिया निर्णय

रुद्रप्रयाग जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने बताया कि केदारनाथ यात्रा के साथ ही धाम में पुनर्निर्माण कार्य भी जारी हैं. कार्यों को समय पर पूरा करने के लिए मजदूरों की संख्या बढ़ाकर एक हजार से अधिक कर दी गई है. धाम में इन दिनों मौसम साफ है, जिससे कार्य करने में भी आसानी हो रही है. धाम में 17 कार्य इस समय गतिमान हैं. जिन्हें इसी साल पूरा किया जाना है. सभी कार्य यात्रियों की सुविधा के अनुसार किये जा रहे हैं.

केदारनाथ में पुनर्निर्माण कार्यों ने पकड़ी रफ्तार

रुद्रप्रयाग: केदारनाथ धाम यात्रा चरम पर चल रही है. दूसरी ओर धाम में पीएम नरेन्द्र मोदी के ड्रीम प्रोजेक्ट के तहत द्वितीय चरण के पुनर्निर्माण कार्यों ने भी रफ्तार पकड़ ली है. प्रत्येक दिन चिनूक हेलीकाप्टर से पुनर्निर्माण कार्यों का सामान धाम में भेजा जा रहा है. धाम में 17 के करीब पुनर्निर्माण कार्य चल रहे हैं. इनमें बहुत से कार्यों को इसी साल पूरा होना है. पुनर्निर्माण कार्यों की पीएमओ से निरंतर मॉनिटरिंग की जा रही है. जिला प्रशासन की ओर से भी हर दिन कार्यदायी संस्थाओं से कार्यों की प्रगति रिपोर्ट मांगी जा रही है.

केदारनाथ धाम में मौसम साफ होने के बाद यात्रा के साथ ही पुनर्निर्माण कार्यों में भी तेजी देखने को मिल रही है. पिछले दिनों हुई लगातार बर्फबारी और बारिश ने यात्रा के साथ ही पुनर्निर्माण कार्यों में भी खलल डालने का काम किया. मगर जहां भक्तों की आस्था नहीं डगमगाई, वहीं पुनर्निर्माण कार्यों में जुटे मजदूरों ने भी कार्य को जारी रखा.

पढ़ें- क्रिकेटर ईशांत शर्मा ने केदारनाथ पुनर्निर्माण कार्य की जमकर की तारीफ, कहा-शुक्रिया उत्तराखंड सरकार

मौसम में सुधार होने के बाद केदारनाथ में पुनर्निर्माण कार्यों ने रफ्तार पकड़ ली है. दूसरे चरण में ईशानेश्वर महादेव मंदिर, यात्रा कंट्रोल एंड कमांड सेंटर, अस्पताल, पुलिस थाना, प्रशासनिक भवन, यात्री सुविधा एवं चिकित्सा केंद्र, मंदाकिनी नदी किनारे आस्था पथ पर दुकानों का निर्माण, श्री बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति आवास व धर्मशाला, सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट आदि का कार्य चल रहा है. ये सभी भवन तीन से चार मंजिला हैं, जिन्हें इस वर्ष यात्राकाल तक पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है.

धाम में नए कार्य भी शुरू हो रहे हैं. साथ ही तीसरे चरण में भी कई महत्वपूर्ण कार्य होने हैं. प्रधानमंत्री कार्यालय से पुनर्निर्माण कार्यों की लगातार मॉनिटरिंग की जा रही है. बीते माह पीएमओ के अपर सचिव व पर्यटन विभाग के ओसएडी धाम पहुंचकर कार्यों का निरीक्षण कर चुके हैं. साथ ही प्रदेश के मुख्य सचिव भी निरंतर जायजा ले रहे हैं. जिलाधिकारी भी प्रतिदिन कार्यदायी संस्थाओं से प्रगति रिपोर्ट मांग रहे हैं. यात्रा शुरू होने के बाद से डीएम कई बार धाम पहुंच चुके हैं.

पढ़ें- केदारनाथ यात्रा के रजिस्ट्रेशन पर 10 जून तक लगी रोक, खराब मौसम और भीड़ की वजह से सरकार ने लिया निर्णय

रुद्रप्रयाग जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने बताया कि केदारनाथ यात्रा के साथ ही धाम में पुनर्निर्माण कार्य भी जारी हैं. कार्यों को समय पर पूरा करने के लिए मजदूरों की संख्या बढ़ाकर एक हजार से अधिक कर दी गई है. धाम में इन दिनों मौसम साफ है, जिससे कार्य करने में भी आसानी हो रही है. धाम में 17 कार्य इस समय गतिमान हैं. जिन्हें इसी साल पूरा किया जाना है. सभी कार्य यात्रियों की सुविधा के अनुसार किये जा रहे हैं.

Last Updated : Jun 7, 2023, 2:14 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.