रुद्रप्रयाग: गढ़वाल सांसद तीरथ सिंह रावत ने 2024 तक पहाड़ पर रेल सेवा शुरू होने की बात कही है. रुद्रप्रयाग पहुंचे रावत ने कहा कि देश को आजाद होने के 70 वर्ष बाद मोदी शासनकाल में पहाड़ में रेल लाइन बिछाने का निर्णय लिया गया है. रेल लाइन निर्माण के बाद पहाड़ का तेजी से विकास होगा. इसके अलावा ऑल वेदर का कार्य भी चल रहा है, जिससे तीर्थाटन और पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा.
सांसद तीरथ सिंह रावत ने कहा कि रेल सेवा वर्ष 2024 तक पहाड़ में शुरू हो जाएगी, इससे पहाड़ में व्यापार, रोजगार और यहां की दशा व दिशा सबकुछ बदल जाएगी. ग्रीष्मकालीन राजधानी गैरसैंण तक रेल लाइन बिछाने के लिए रेल मंत्री से विस्तृत वार्ता की गई है, जिस पर मंत्री ने अपनी स्वीकृति दे दी है. उन्होंने कहा कि गैरसैंण को रेल लाइन से जोड़ा जाना जरूरी है.
सांसद ने आगे कहा कि चारधामों को भी रेल लाइन से जोड़ने के लिए आवश्यक कार्रवाई की जाएगी. राज्य में चारधाम सड़क योजना पर कार्य हो रहा है. सड़कें काफी अच्छी हो गई हैं, इससे यातायात आसान होगा. देहरादून जाने में कम समय लगेगा. यह इस क्षेत्र के लिए ऐतिहासिक कार्य है. सांसद ने कहा कि राज्य में महत्वपूर्ण विकास कार्य हो रहे हैं. प्रत्येक गांव सड़क मार्ग से जुड़ रहे हैं. गरीब परिवारों को निशुल्क गैस कनेक्शन दिए गए हैं. केदारनाथ में पुर्ननिर्माण कार्य किए जा रहे हैं. शीघ्र केदारनाथ को रोपवे से भी जोड़ने का प्रयास किया जाएगा.
पढ़ें- सतीश शर्मा की अस्थियां हरकी पैड़ी पर विसर्जित, राजीव गांधी के खास दोस्त थे कैप्टन
सांसद ने कहा कि मिशन 2022 के लिए सभी कार्यकर्ताओं को एकजुट होकर कार्य करने को कहा गया है. सरकार द्वारा किए जा रहे कार्यों को जनता के सामने लाने के लिए कार्यकर्ता गांव-गांव जाकर कार्य करेंगे.