रुद्रप्रयाग: भरदार क्षेत्र के 11 हजार आबादी को पेयजल समस्या (water crisis in rudraprayag से जल्द निजात मिलने वाली है. भरदार की फेस-2 क्वीलाखाल-सौंदा लिफ्ट पंपिंग योजना को जल जीवन मिशन के तहत 25.56 करोड़ रुपए की स्वीकृति मिल चुकी है. योजना निर्माण होने से क्षेत्र के बीस गांवों के साथ ही 65 तोकों को इसका लाभ मिलेगा. पेयजल निगम की ओर से शीघ्र टेंडर प्रक्रिया पूरी होने के बाद निर्माण कार्य शुरू किया जाएगा.
गौर हो कि साल 2016 में भरदार क्षेत्र के लिए रौठिया-जवाड़ी फेस-2 क्वीलाखाल-सौंदा लिफ्ट पंपिंग योजना का प्रस्ताव शासन को भेजा था. लेकिन योजना को स्वीकृति नहीं मिल पाई थी. जिसके बाद पेयजल निगम ने पुनः साल 2018 में योजना के लिए रिवाइज प्रस्ताव भेजा. जिसके बाद अब जाकर जल जीवन मिशन के तहत पेयजल योजना को स्वीकृति मिल चुकी है. क्षेत्र के लिए 25.56 करोड़ रुपए की लागत से बनने वाली लिफ्ट पंपिंग योजना का निर्माण कार्य तिलवाडा के पास मंदाकिनी नदी से शुरू किया जाएगा.
पढ़ें-गढ़वाल के प्रवेश द्वार पर बनेगा जनरल विपिन रावत का भव्य स्मृति द्वार, कवायद शुरू
120 किमी लंबी इस योजना के तहत क्वीलाखाल में 500 किलो लीटर टैंक का निर्माण किया जाएगा. इसके अलावा बीस टैंक गांवों में सप्लाई के लिए तैयार किए जाएंगे. भरदार क्षेत्र के क्वीलाखाल, सौंदा, सौराखाल, जवाड़ी, माथगांव, मोसड, खरगेड, दरमोला, घेंघड, कांडा, रतनपुर, जाखाल, सकन्याणा, रौठिया समेत बीस गांवों के 65 तोकों को योजना से जोड़ा जाएगा. योजना निर्माण होने से गांव के 2500 परिवारों की लगभग 11 हजार आबादी को पेयजल योजना का लाभ मिलेगा. जिसको लेकर कार्यदायी संस्था पेयजल निगम तैयारियों में जुट गई है.
वहीं, रौठिया-जवाड़ी फेस-1 पेयजल योजना का निर्माण कार्य नब्बे फीसदी पूरा हो गया है. शीघ्र कुछ स्थानों पर टेस्टिंग का कार्य पूरा होने के बाद योजना पर नियमित पानी सुचारू किया जाएगा. वर्तमान में कुछ स्थानों पर पानी वितरित किया जा रहा है. भरदार क्षेत्र के लिए बनने वाली फेस-2 योजना को फेस-1 योजना से लिंक किया जाएगा, ताकि भविष्य में पानी की समस्या पैदा न हो सके. पूर्व जिला पंचायत सदस्य आशा डिमरी ने कहा कि लंबे समय से भरदार क्षेत्र में पानी की समस्या थी. डेढ दशकों से लटकी रौठिया जवाड़ी फेस-1 के लिए साल 2018 में 13 करोड़ रुपए की स्वीकृति दिलाई गई, इस योजना पर कार्य निर्माणाधीन है.
पढ़ें-आखिर ये कैसा निर्माण! आगे बना रहे सड़क पीछे से उखड़ती जा रही, ग्रामीणों का चढ़ा पारा
जबकि अब भरदार क्षेत्र के लिए 25.56 करोड़ रुपए की क्वीलाखाल-सौंदा लिफ्ट पंपिंग योजना की स्वीकृति भी मिली चुकी है. ऐसे में अब क्षेत्र में पानी की समस्या से निजात मिल जाएगी. उन्होंने कहा कि उक्त दोनों योजनाओं में आपस में लिंक भी किया जाएगा. ताकि भविष्य में जनता को पानी की समस्या से न जूझना पडे. वहीं पेयजल निगम (Peyjal Nigam) के अधिशासी अभियंता नवल कुमार ने बताया कि भरदार क्षेत्र के लिए फेस-2 क्वीलाखाल-सौंदा लिफ्ट पंपिंग योजना को स्वीकृति मिल चुकी है. शीघ्र टेंडर प्रक्रिया पूरी होने के बाद निर्माण कार्य शुरू किया जाएगा.