ETV Bharat / state

रुद्रप्रयाग: सार्वजनिक भवनों और पंचायत घरों को होम क्वारंटाइन के लिए किया जाएगा इस्तेमाल, डीएम ने दिए आदेश - रुद्रप्रयाग न्यूज

रुद्रप्रयाग में डीएम मंगेश घिल्डियाल ने जिले के ग्रामीण इलाकों के सभी सार्वजनिक भवनों, विद्यालयों और पंचायत घरों को होम क्वारंटाइन के रूप में इस्तेमाल करने के आदेश दिए हैं.

rudraprayag corona virus
पंचायत घरों का होगा होम क्वारंटाइन के रूप में इस्तेमाल
author img

By

Published : May 1, 2020, 9:56 PM IST

रुद्रप्रयाग: विश्व व्यापी महामारी कोरोना देशभर में काफी तेजी से फैल रही है, जिससे निपटने के लिए जिले में स्वास्थ्य महकमें की ओर से हर तरह की तैयारियां की जा रही है. वहीं, जिलाधिकारी मंगेश घिल्डियाल ने बताया कि कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए स्वास्थ्य, पुलिस और जिला प्रशासन की ओर से युद्धस्तर पर प्रयास किए जा रहे हैं, ताकि हर परिस्थितियों से सफलतापूर्वक निपटा जा सके.

उधर, कोरोना महामारी की रोकथाम के लिए ग्रामीण क्षेत्रों का रुख करने वाले लोगों को चिन्हित कर उन्हें उनके गांव में ही क्वारंटाइन किया जा रहा है. इसके लिए डीएम ने ग्राम निगरानी समिति और वार्ड निगरानी समितियों को गांव के सभी सार्वजनिक भवनों, विद्यालयों और पंचायत घरों को होम क्वारंटाइन के रूप में इस्तेमाल करने के निर्देश दिये हैं. इसके अलावा इन समितियों से समय रहते बिजली, पानी और शौचालय की व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने को कहा है.

ये भी पढ़ें: लक्सर: फीस नहीं मिलने पर स्कूल संचालक पर मारपीट का आरोप

वहीं, जिला प्रशासन की ओर से जीआईएस यानी कि भौगोलिक सूचना प्रणाली की सहायता से मैपिंग करने का कार्य भी किया जा रहा है. जिला प्रशासन ने सभी विद्यालयों की लोकेशन एकत्र की हैं, जिससे कि जल्द से जल्द मैपिंग का कार्य पूरा किया जा सके, जिससे प्रशासन के पास नजदीकी अस्पताल और सड़क से दूरी सहित अन्य तरह की जानकारी मिलेगी.

रुद्रप्रयाग: विश्व व्यापी महामारी कोरोना देशभर में काफी तेजी से फैल रही है, जिससे निपटने के लिए जिले में स्वास्थ्य महकमें की ओर से हर तरह की तैयारियां की जा रही है. वहीं, जिलाधिकारी मंगेश घिल्डियाल ने बताया कि कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए स्वास्थ्य, पुलिस और जिला प्रशासन की ओर से युद्धस्तर पर प्रयास किए जा रहे हैं, ताकि हर परिस्थितियों से सफलतापूर्वक निपटा जा सके.

उधर, कोरोना महामारी की रोकथाम के लिए ग्रामीण क्षेत्रों का रुख करने वाले लोगों को चिन्हित कर उन्हें उनके गांव में ही क्वारंटाइन किया जा रहा है. इसके लिए डीएम ने ग्राम निगरानी समिति और वार्ड निगरानी समितियों को गांव के सभी सार्वजनिक भवनों, विद्यालयों और पंचायत घरों को होम क्वारंटाइन के रूप में इस्तेमाल करने के निर्देश दिये हैं. इसके अलावा इन समितियों से समय रहते बिजली, पानी और शौचालय की व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने को कहा है.

ये भी पढ़ें: लक्सर: फीस नहीं मिलने पर स्कूल संचालक पर मारपीट का आरोप

वहीं, जिला प्रशासन की ओर से जीआईएस यानी कि भौगोलिक सूचना प्रणाली की सहायता से मैपिंग करने का कार्य भी किया जा रहा है. जिला प्रशासन ने सभी विद्यालयों की लोकेशन एकत्र की हैं, जिससे कि जल्द से जल्द मैपिंग का कार्य पूरा किया जा सके, जिससे प्रशासन के पास नजदीकी अस्पताल और सड़क से दूरी सहित अन्य तरह की जानकारी मिलेगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.