ETV Bharat / state

सात सूत्रीय मांगों को लेकर सड़कों पर उतरीं आंगनबाड़ी कार्यकत्रियां

आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों ने तहसील परिसर में न्यूनतम वेतन सहित सात सूत्रीय मांगों को लेकर मंगलवार को एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया.

आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों ने किया प्रदर्शन
author img

By

Published : Nov 19, 2019, 5:32 PM IST

रुद्रप्रयाग: जिले के ऊखीमठ ब्लॉक में आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों ने तहसील परिसर में न्यूनतम वेतन सहित सात सूत्रीय मांगों को लेकर मंगलवार को एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया. इस दौरान उन्होंने मुख्य बाजार से लेकर तहसील परिसर तक रैली निकाली.

मामले में किसान सभा के प्रदेश उपाध्यक्ष राजाराम सेमवाल ने कहा कि सरकार आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को काम के बदले दाम नहीं दे रही है. वही, कार्यकत्रियों को केंद्र की तरफ से मोबाइल फोन देकर जिम्मेदारियां बढ़ा दी जा रही हैं. उन्होंने कहा कि कार्यकत्रियों के साथ हो रहे इस अन्याय के खिलाफ जिले के साथ प्रदेश के कार्यकर्ता सड़कों पर उतरेंगे.

ये भी पढ़ें: काशीपुर: सड़क दुर्घटना में मजदूर की मौत, राजमिस्त्री घायल

सीटू के जिला महामंत्री वीरेन्द्र गोस्वामी ने कहा कि जहां सरकार 'बेटी पढ़ाओ बेटी बचाओ' और महिला सशक्तिकरण का नारा दे रही है, लेकिन आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को न्यूनतम वेतन न देकर उनका शोषण किया जा रहा है. जब तक उनकी मांगें पूरी नहीं होती तब तक उनकी लड़ाई जारी रहेगी.

रुद्रप्रयाग: जिले के ऊखीमठ ब्लॉक में आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों ने तहसील परिसर में न्यूनतम वेतन सहित सात सूत्रीय मांगों को लेकर मंगलवार को एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया. इस दौरान उन्होंने मुख्य बाजार से लेकर तहसील परिसर तक रैली निकाली.

मामले में किसान सभा के प्रदेश उपाध्यक्ष राजाराम सेमवाल ने कहा कि सरकार आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को काम के बदले दाम नहीं दे रही है. वही, कार्यकत्रियों को केंद्र की तरफ से मोबाइल फोन देकर जिम्मेदारियां बढ़ा दी जा रही हैं. उन्होंने कहा कि कार्यकत्रियों के साथ हो रहे इस अन्याय के खिलाफ जिले के साथ प्रदेश के कार्यकर्ता सड़कों पर उतरेंगे.

ये भी पढ़ें: काशीपुर: सड़क दुर्घटना में मजदूर की मौत, राजमिस्त्री घायल

सीटू के जिला महामंत्री वीरेन्द्र गोस्वामी ने कहा कि जहां सरकार 'बेटी पढ़ाओ बेटी बचाओ' और महिला सशक्तिकरण का नारा दे रही है, लेकिन आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को न्यूनतम वेतन न देकर उनका शोषण किया जा रहा है. जब तक उनकी मांगें पूरी नहीं होती तब तक उनकी लड़ाई जारी रहेगी.

Intro:मांगों को लेकर आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों ने किया प्रदर्शन
मांगे पूरी न होने पर आंदोलन को तेज करने की चेतावनी
रुद्रप्रयाग। आंगनबाडी कार्यकर्ताओं को न्यूनतम वेतन देने समेत सात सूत्रीय मांगों को लेकर मंगलवार को ऊखीमठ ब्लाक की कार्यकर्ताओं ने रैली निकालकर जोरदार प्रदर्शन किया। इसके उपरान्त तहसील परिसर में एक दिवसीय धरना भी दिया। वहीं अगस्त्यमुनि कार्यकर्ताओं ने रुद्रप्रयाग तहसील में एक दिवसीय धरना दिया।Body:तयशुदा कार्यक्रम के तहत मंगलवार को सीटू के बैनर तले ऊखीमठ ब्लाक की आंगनबाडी कार्यकर्ता बस अडडे पर एकत्रित हुए, जिसके बाद कार्यकर्ताओं ने समान कार्य के लिए समान वेतन समेत सात सूत्रीय मांगों को लेकर मुख्य बाजार होते हुए ऊखीमठ तहसील प्रांगण तक रैली निकालकर जोरदार प्रदर्शन किया। इसके उपरान्त कार्यकर्ताओं ने तहसील परिसर में एक दिवसीय धरना भी दिया। इस अवसर पर किसान सभा के प्रदेश उपाध्यक्ष राजाराम सेमवाल ने कहा कि सरकारें आंगनबाडी कार्यकर्ताओं को काम के बदले दाम नहीं दे रही है। श्रम कानूनों को ताक पर रखकर आंगनबाडी कार्यकर्ताओं को न्यूनतम वेतन नहीं दिया जा रहा है। अब सरकार की ओर से कार्यकर्ताओं को स्मार्ट मोबाइल देकर केन्द्रों को डिजिटल करने की जिम्मेदारी दी जा रही है। जिससे उनके ऊपर पर दोहरा भार बढ़ गया है। कहा कि कार्यकर्ताओं के साथ हो रहे इस अन्याय के खिलाफ अब जिले के साथ पूरे प्रदेश में कार्यकर्ताओं को सड़कों पर उतरना पडेगा। सीटू के जिला महामंत्री वीरेन्द्र गोस्वामी ने कहा कि जहां सरकार बेटी पढ़ाओ बेटी बचाओ एवं महिला सशक्तिकरण का नारा दिया जा रहा है। वहीं आंगनबाडी कार्यकर्ताओं को न्यून वेतन देकर उनका शोषण किया जा रहा है। कहा कि ब्लाक का बाल विकास लंबे समय से जीर्ण शीर्ण स्थिति है, लेकिन उसकी सुध नहीं ली जा रही है।
फोटो: मांगों को लेकर ब्लाॅक मुख्यालय में प्रदर्शन करती आंगनबाड़ी कार्यकर्ती Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.