ETV Bharat / state

व्यवस्थित की जा रही चारधाम की व्यवस्थाएं, पर्यटन को मिलेगा बढ़ावा - रुद्रप्रयाग हिंदी समाचार

रुद्रप्रयाग में देवस्थानम बोर्ड और चारधाम विकास परिषद की और से चारों धाम को सुदृढ़ करने की तैयारी तेज कर दी गई है. परिषद के उपाध्यक्ष का कहना है कि प्रदेश में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए सरकार प्रयासरत है.

rudraprayag
चारधाम यात्रा
author img

By

Published : Oct 1, 2020, 7:33 AM IST

रुद्रप्रयाग: चारधाम विकास परिषद और देवस्थानम बोर्ड चारों धाम की यात्रा की व्यवस्था के साथ अन्य तीर्थ पर्यटक स्थलों की यात्रा को सुव्यवस्थित करने जा रहा है. परिषद और बोर्ड की ओर से बताया जा रहा है कि उसका उद्देश्य यहां आने वाले तीर्थ यात्रियों को ज्यादा से ज्यादा सुविधाएं देना है. जिससे स्थानीय तीर्थाटन व पर्यटन व्यवसाय को बढ़ावा मिल सकें.

चारधाम विकास परिषद के उपाध्यक्ष आचार्य शिव प्रसाद ममगाई का कहना है कि देश-विदेश से श्रद्धालु देवभूमि उत्तराखंड में पुण्य-अर्जित करने और पर्यटन स्थलों के प्राकृतिक सौन्दर्य का दीदार करने के लिए आते हैं. प्रदेश के CM त्रिवेंद्र सिंह रावत का भी यही मकसद है कि आने वाले श्रद्धालुओं और पर्यटकों को ज्यादा से ज्यादा सुविधाएं दी जाए. जिससे स्थानीय तीर्थाटन और पर्यटन व्यवसायियों को भी अत्यधिक लाभ मिल सके. शिव प्रसाद ममगाई ने कहा कि चारधाम विकास परिषद और देवस्थानम बोर्ड का मुख्य उद्देश्य तीर्थाटन व पर्यटन व्यवसाय को बढ़ावा देना है. जिससे देवभूमि में 12 महीने तीर्थ यात्रियों व सैलानियों की आवाजाही निरंतर बनी रहे और यहां पर्यटन व्यवसायी हमेशा के लिए आत्मनिर्भर बना रहे, इसी के लिए प्रयास किया जा रहा है.

ये भी पढ़ें: हाय रे किस्मत! लोन लेकर बकरियां पाली और खा गया गुलदार, कर्ज चुकाना हुआ मुश्किल

उन्होंने कहा कि आने वाले समय में चारधाम विकास परिषद और देवस्थानम बोर्ड के संयुक्त प्रयासों से चारधामों का महात्म्य, हर तीर्थ यात्री तक पहुंचाने के प्रयास किए जाएंगे. जिससे देश-विदेश से आने वाले श्रद्धालु और तीर्थयात्री देवभूमि उत्तराखंड के चारों धामों की यात्रा कर उत्तराखंड के कण-कण में मौजूद हर तीर्थ की धार्मिक महत्ता से परिचित हो सकें. उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और प्रदेश के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत चाहते हैं कि उत्तराखंड के हर तीर्थ स्थान को जोड़ने वाले पैदल मार्गों को विकसित कर स्थानीय युवाओं को रोजगार से जोड़ा जाए. उन्होंने कहा कि एक तीर्थ से सौ युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराया जाएगा. वहीं, उपाध्यक्ष आचार्य शिव प्रसाद प्रसाद ममगाई ने कार्यकर्ताओं से आगामी साल 2022 के लिए अभी से तैयारियों में जुटने का आह्वान किया.

ये भी पढ़ें: 'पार्टनर' ने दी दगा तो ठेकेदार ने उठाया बड़ा कदम, फेसबुक लाइव में गटका जहर

उन्होंने आगे कहा कि भाजपा को मजबूती प्रदान करने के लिए वार्ड से लेकर मंडल, जनपद और प्रदेश स्तर पर सभी कार्यकर्ताओं को राज्य सरकार के बेहतरीन कार्यों को जनता के बीच लाना होगा. साथ ही हर कार्यकर्ता को संगठन की मूल नीतियों को समझना पड़ेगा. उन्होंने कहा कि त्रिवेंद्र सरकार ने इन 3 सालों में महत्वपूर्ण कार्यों को अंजाम दिया है. देवस्थानम बोर्ड का गठन करते हुए तीर्थ पुरोहितों के मन की शंका को दूर किया गया है. उन्होंने कहा कि ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेलमार्ग पर काफी तेजी से काम हो रहा है. रुद्रप्रयाग में पर्यटन की काफी संभावनाएं है. होम स्टे, ट्रैकिंग और तीर्थाटन के जरिए पर्यटन स्थलों को विकसित किया जा रहा है. जिससे लोगों को रोजगार मिल सके.

रुद्रप्रयाग: चारधाम विकास परिषद और देवस्थानम बोर्ड चारों धाम की यात्रा की व्यवस्था के साथ अन्य तीर्थ पर्यटक स्थलों की यात्रा को सुव्यवस्थित करने जा रहा है. परिषद और बोर्ड की ओर से बताया जा रहा है कि उसका उद्देश्य यहां आने वाले तीर्थ यात्रियों को ज्यादा से ज्यादा सुविधाएं देना है. जिससे स्थानीय तीर्थाटन व पर्यटन व्यवसाय को बढ़ावा मिल सकें.

चारधाम विकास परिषद के उपाध्यक्ष आचार्य शिव प्रसाद ममगाई का कहना है कि देश-विदेश से श्रद्धालु देवभूमि उत्तराखंड में पुण्य-अर्जित करने और पर्यटन स्थलों के प्राकृतिक सौन्दर्य का दीदार करने के लिए आते हैं. प्रदेश के CM त्रिवेंद्र सिंह रावत का भी यही मकसद है कि आने वाले श्रद्धालुओं और पर्यटकों को ज्यादा से ज्यादा सुविधाएं दी जाए. जिससे स्थानीय तीर्थाटन और पर्यटन व्यवसायियों को भी अत्यधिक लाभ मिल सके. शिव प्रसाद ममगाई ने कहा कि चारधाम विकास परिषद और देवस्थानम बोर्ड का मुख्य उद्देश्य तीर्थाटन व पर्यटन व्यवसाय को बढ़ावा देना है. जिससे देवभूमि में 12 महीने तीर्थ यात्रियों व सैलानियों की आवाजाही निरंतर बनी रहे और यहां पर्यटन व्यवसायी हमेशा के लिए आत्मनिर्भर बना रहे, इसी के लिए प्रयास किया जा रहा है.

ये भी पढ़ें: हाय रे किस्मत! लोन लेकर बकरियां पाली और खा गया गुलदार, कर्ज चुकाना हुआ मुश्किल

उन्होंने कहा कि आने वाले समय में चारधाम विकास परिषद और देवस्थानम बोर्ड के संयुक्त प्रयासों से चारधामों का महात्म्य, हर तीर्थ यात्री तक पहुंचाने के प्रयास किए जाएंगे. जिससे देश-विदेश से आने वाले श्रद्धालु और तीर्थयात्री देवभूमि उत्तराखंड के चारों धामों की यात्रा कर उत्तराखंड के कण-कण में मौजूद हर तीर्थ की धार्मिक महत्ता से परिचित हो सकें. उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और प्रदेश के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत चाहते हैं कि उत्तराखंड के हर तीर्थ स्थान को जोड़ने वाले पैदल मार्गों को विकसित कर स्थानीय युवाओं को रोजगार से जोड़ा जाए. उन्होंने कहा कि एक तीर्थ से सौ युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराया जाएगा. वहीं, उपाध्यक्ष आचार्य शिव प्रसाद प्रसाद ममगाई ने कार्यकर्ताओं से आगामी साल 2022 के लिए अभी से तैयारियों में जुटने का आह्वान किया.

ये भी पढ़ें: 'पार्टनर' ने दी दगा तो ठेकेदार ने उठाया बड़ा कदम, फेसबुक लाइव में गटका जहर

उन्होंने आगे कहा कि भाजपा को मजबूती प्रदान करने के लिए वार्ड से लेकर मंडल, जनपद और प्रदेश स्तर पर सभी कार्यकर्ताओं को राज्य सरकार के बेहतरीन कार्यों को जनता के बीच लाना होगा. साथ ही हर कार्यकर्ता को संगठन की मूल नीतियों को समझना पड़ेगा. उन्होंने कहा कि त्रिवेंद्र सरकार ने इन 3 सालों में महत्वपूर्ण कार्यों को अंजाम दिया है. देवस्थानम बोर्ड का गठन करते हुए तीर्थ पुरोहितों के मन की शंका को दूर किया गया है. उन्होंने कहा कि ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेलमार्ग पर काफी तेजी से काम हो रहा है. रुद्रप्रयाग में पर्यटन की काफी संभावनाएं है. होम स्टे, ट्रैकिंग और तीर्थाटन के जरिए पर्यटन स्थलों को विकसित किया जा रहा है. जिससे लोगों को रोजगार मिल सके.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.