रुद्रप्रयाग: उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर से गुमशुदा एक यात्री को पुलिस ने केदारनाथ धाम में सकुशल खोज निकाला है. उत्तर प्रदेश के जिला मिर्जापुर के अन्तर्गत बैकुंठपुर निवासी गौरव सिंह ने चौकी श्रीकेदारनाथ पर फोन से सूचना दी कि उनका रिश्तेदार प्रतिकेश्वर 8 अक्टूबर से घर से गुम है, जिसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट थाना जमालपुर में दर्ज है.
उन्होंने यह भी बताया कि उसकी केदारनाथ जाने की सूचना मिली है. जिसके बाद परिजनों ने रुद्रप्रयाग पुलिस को गुमशुदा लड़के की फोटो भी भेजी. सूचना पर पुलिस टीम ने केदारनाथ क्षेत्र में युवक की तलाश शुरू की और उसे मंदिर के पास से सकुशल खोज निकाला.
ये भी पढ़ें: ताइवान की राष्ट्रपति को आई भारत की याद, साझा की अपनी पसंदीदा भारतीय डिश
जिसके बाद रुद्रप्रयाग पुलिस ने उसकी सूचना उसके परिजनों को दी. परिजनों के आने पर उक्त गुमशुदा व्यक्ति को सुरक्षित उसके परिजनों के सुपुर्द किया जाएगा.