रुद्रप्रयाग: जनपद पुलिस ने एक यात्री का खोया हुआ मोबाइल फोन वापस लौटाकर ईमानदारी का परिचय दिया है. जांच में पता चला कि ये फोन केदारनाथ दर्शन को आए एक यात्री का है.
जिले के थाना गुप्तकाशी में तैनात पुलिसकर्मी रविंद्र गिरी को गौरीकुंड बस अड्डे पर ड्यूटी के दौरान एक सोनी कंपनी का फोन गिरा पड़ा मिला. पुलिसकर्मी के आस-पास पूछने पर भी मोबाइल के मालिक का पता नहीं चला. इसी बीच उस फोन पर एक कॉल आई. कॉल रिसीव कर बात की गई, तो पता चला कि वह कॉल फोन मालिक के दोस्त का था.
उसने बताया कि वह फोन नत्थू सिंह निवासी थाना घनसाली, जिला टिहरी गढ़वाल का है. साथ ही बताया कि हम सब दोस्त केदारनाथ दर्शन के लिए आए थे. पुलिस ने फोन मालिक के दोस्त को बताया कि यह फोन गौरीकुंड बस अड्डे पर गिरा पड़ा मिला. जिसके बाद नत्थू सिंह को मोबाइल वापस लेने के लिए संपर्क करने को कहा गया. पुलिसकर्मी रविंद्र गिरी ने नत्थू सिंह से मिलकर उनको उनका फोन लौटा दिया.