रुद्रप्रयाग: अलकनंदा एवं मंदाकिनी नदी के संगम स्थल पर घूमने आई एक यात्री फोटो खिंचाते समय अपना पर्स भूल कर केदारनाथ दर्शन के लिए चली गयी. जिसके बाद स्थानीय युवक संगम घूमने गए और वहां पर मिले पर्स को कोतवाली में जमा कराए. पर्स में 52,110 रूपये तथा अन्य जरूरी सामान मौजूद था. पर्स में यात्री का फोन नंबर एवं कोई पहचान न होने पर पर्स का पता नहीं चल पाया. कोतवाली में तैनात एसआई विजेन्द्र कुमाईं ने स्थानीय व्यक्तियों से संपर्क करने के साथ-साथ सोशल मीडिया का सहारा लिया और पर्स को शिनाख्त कर उसे वापस ले जाने की अपील की.
मंगलवार को दिल्ली निवासी श्रुति गुप्ता अपने परिजनों के साथ कोतवाली रुद्रप्रयाग पहुंची. उन्होंने बताया कि वह अपने परिवार के सदस्यों के साथ 10 अक्टूबर को रुद्रप्रयाग संगम घूमने आई थी. सेल्फी खींचते वक्त उनका पर्स वहीं संगम पर छूट गया था, और वह केदारनाथ अपने परिवार के साथ चली गयी.
ये भी पढ़ें : रुद्रप्रयाग ठेकेदार संघ का आंदोलन, ई-टेंडरिंग का किया विरोध
इसके बाद उनको केदारनाथ में सोशल मीडिया के माध्यम से पता चला तो उन्हें अपने पर्स के मिलने की आस जगी, जिसमें 52,110 थे. पर्स को आवश्यक सामान सहित श्रुति गुप्ता एवं उनके परिवारिक सदस्यों के सुपुर्द किया गया. श्रुति गुप्ता एवं उनके पारिवारिक सदस्यों द्वारा रुद्रप्रयाग पुलिस के सराहना करते हुए पुलिस व स्थानीय व्यक्तियों का आभार व्यक्त किया.