रुद्रप्रयाग/उत्तरकाशीः केदारनाथ यात्रा पर आ रहे श्रद्धालुओं की हर संभव मदद की जा रही है. इसके लिए यात्रा पड़ावों पर पुलिस, एसडीआरएफ, एनडीआरएफ, डीडीआरएफ, होमगार्ड के अलावा पीआरडी के जवान तैनात हैं. ये जवान जहां श्रद्धालुओं को खोजने में मदद कर रहे हैं तो वहीं निरीह पशुओं की मदद में भी पीछे नहीं हैं. उधर, उत्तरकाशी में भी पुलिस के जवानों ने एक तीर्थयात्री की जान बचाई है. यह तीर्थ यात्री खाई में गिर गया था.
कुत्ते को गाड़ी में बंद कर चलता बना यात्रीः सोनप्रयाग पार्किंग में एक तीर्थयात्री अपने कुत्ते को वाहन में बंद कर चलता बना. पार्किंग संचालकों ने इसकी जानकारी पुलिस को दी. उन्होंने बताया कि वाहन के पूरी तरह से बंद होने से कुत्ते का दम घुट रहा है. जिसके बाद पुलिस कर्मी समय रहते पार्किंग स्थल पर पहुंचे और वाहन पर लिखे स्वामी के नंबर पर संपर्क किया. वाहन स्वामी की सहमति से गाड़ी का शीशा तोड़कर लॉक खोला और कुत्ते को बाहर निकाला.
रास्ते में बिछड़े किशोर को मां से मिलायाः वहीं, दूसरी ओर यूपी के प्रयागराज के यात्री संदीप श्रीवास्तव और अनुपमा श्रीवास्तव का बेटा खो गया. उन्होंने पुलिस को बताया कि उनका बेटा शिवांश (उम्र 14 वर्ष) जो कि मानसिक रूप से कमजोर है, वो केदारनाथ से वापस आते समय गौरीकुंड से करीब 3 किलोमीटर पीछे बिछड़ गया है. काफी तलाश करने पर भी नहीं मिल रहा है.
ये भी पढ़ेंः जाम से परेशान केदारनाथ तीर्थयात्री धाम पहुंचकर भूल जा रहे सारे कष्ट, सुनाए अपने अनुभव
वहीं, शिवांश के न मिलने से मां का रो-रोकर बुरा हाल हो गया था. परिजनों से शिवांश का फोटो और अन्य जानकारी हासिल कर तलाश शुरू की. जहां गौरीकुंड से करीब एक किलोमीटर आगे भीड़ में एक किशोर बैठा मिला. जिससे नाम पता पूछकर घोड़ा पड़ाव चेक पोस्ट पर लाकर उसकी मां के सौंप दिया. अपने बेटे को सकुशल पाकर मां के खुशी के आंसू छलक पड़े.
केदारनाथ में महिला श्रद्धालु की बचाई जानः इधर, केदारनाथ धाम में दर्शन के दौरान मनीषा महासेठ नाम की श्रद्धालु का स्वास्थ्य खराब हो गया. जिस कारण वो बेहोश हो गईं. बेहोशी की हालत में होमगार्ड जवान प्रमोद और अरुण सिंह ने महिला श्रद्धालु को अस्पताल पहुंचाया. समय रहते उचित उपचार मिलने पर महिला का स्वास्थ्य अब ठीक है.
ये भी पढ़ेंः केदारनाथ यात्रा मार्ग पर शराब की तस्करी! नेपाली मूल की महिला समेत 3 आरोपी गिरफ्तार
केदारनाथ धाम आने वाले यात्रियों की संख्या में आई कमीः बीते कुछ दिनों से केदारनाथ धाम की यात्रा पर आने वाले भक्तों की संख्या में कमी आने लगी है. कुछ दिनों पहले जहां 22 से 24 हजार के आस-पास भक्त केदारनाथ धाम पहुंच रहे थे तो वहीं अब धाम पहुंचने वाले भक्तों की संख्या 17 से 18 हजार तक पहुंच गई है. हालांकि, अभी मॉनसून सीजन शुरू होने में समय है, लेकिन इससे पहले ही यात्रियों की संख्या में कमी आने लगी है.
गंगोत्री में खाई में गिरा राजस्थान का तीर्थ यात्रीः गंगोत्री में पकोड़ा नाले के पास राजस्थान के एक बुजुर्ग पैर फिसलने से करीब दस मीटर गहरी खाई में जा गिरा. ड्यूटी पर तैनात यातायात पुलिस ने उसे सुरक्षित बाहर निकाला. दरअसल, गंगोत्री में पकोड़ा नाले के पास राजस्थान के कुछ यात्री रुके हुए थे. जिनमें से बुजुर्ग तीर्थ यात्री हनुमान प्रसाद सड़क के आस-पास घुमने गया. जहां अचानक उसका पैर फिसल गया और करीब दस मीटर गहरी खाई में जा गिरा. गनीमत रही की तीर्थ यात्री के साथ कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ. यात्री को हल्की चोटें आईं.