रुद्रप्रयाग: बदरीनाथ हाईवे से सटे शिवनंदी में लगे हॉट मिक्स प्लांट से निकल रहे जहरीले धुंए से लोग परेशान हैं. लोगों का कहना है कि हॉट मिक्स प्लांट से निकल रहे धुंए से सांस लेने में तकलीफ हो रही है. हॉट मिक्स प्लांट शुरू होने के बाद क्षेत्र में रोजाना धुंध छायी रहती है. वहीं स्थानीय लोगों का कहना है कि यदि जल्द हॉट मिक्स प्लांट को हटाया नहीं गया तो वो आंदोलन करने को विवश होंगे.
पढ़ें- एसपी सिटी ने कई हुक्का बार और रेस्टोरेंट्स में मारा छापा, 11 के खिलाफ हुई कार्रवाई
दरअसल, चारधाम परियोजना के तहत कार्यदायी संस्था द्वारा शिवनंदी में हाईवे पर आबादी वाले क्षेत्र में हॉट मिक्स प्लांट लगाया गया है. जिसके आसपास शिवानंदी, सौड, कोठगी, भटवाडी, मदोला, कोटी, नौला, निरवाली, धारकोट समेत कई गांव आते हैं. हॉट मिक्स प्लांट से क्षेत्र में जहरीला धुंआ उठने से पर्यावरण प्रदूषित हो रहा है. वहीं क्षेत्र के लोगों को बीमारियों की चिंता सताने लगी है.
ग्रामीणों का कहना है कि कार्यदायी संस्था नियम विरूद्ध प्लांट का संचालन कर रही है. वहीं कार्यदायी संस्था द्वारा स्थानीय लोगों के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है. धुंए से आसपास के पर्यावरण को नुकसान पहुंच रहा है. प्रधान कोठगी हरेन्द्र सिंह, प्रधान मदोला सरोजनी देवी का कहना है कि प्लांट के धुएं के कारण ग्रामीणों का जीना मुहाल हो गया है. उन्होंने जल्द प्लांट को शिफ्ट करने की मांग की. उन्होंने कहा कि मांगों पर गौर नहीं हुआ तो वो आंदोलन करने को विवश होंगे.