रुद्रप्रयाग: पांच दिनों तक चलने वाले तल्ला नागपुर औद्यौगिक विकास कृषि एवं पर्यटन महोत्सव का समापन पुरस्कार वितरण व लक्की ड्रा के साथ हुआ. महोत्सव में कवियों ने खूब रंग जमाया. इस अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करते हुए दिल्ली उच्च न्यायालय के वरिष्ठ अधिवक्ता संजय दरमोला शर्मा ने कहा कि अपनी घाटी व माटी की याद हर समय सताती है.
उन्होंने कहा कि मेरा उद्देश्य अपनी पहाड़ की संस्कृति को जीवित रखना है. उन्होंने 'नई सोच नई पहल योजना' के अन्तर्गत क्षेत्र की 15 महिला मंगल दलों व नव निर्वाचित जनप्रतिनिधियों को सम्मानित किया. वहीं विशिष्ट अतिथि नैनीताल हाईकोर्ट के अधिवक्ता जयवर्धन काण्डपाल ने कहा कि मेले हमारी पौराणिक संस्कृति के धरोहर हैं. जिसको जीवित रखने के लिए सामूहिक पहल होनी चाहिए. इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि जिला पंचायत सदस्य सुनीता देवी ने कहा कि आने वाले समय में तल्लानागपुर महोत्सव को आम जनसहयोग से भव्य रूप दिया जाएगा.
ये भी पढ़े : ग्राहकों के साथ प्याज ने विक्रेताओं के भी निकाले 'आंसू', आसमान छू रहे दाम
महोत्सव के समापन अवसर पर कलश संस्था के तत्वावधान में आयोजित कवि सम्मेलन में ओम प्रकाश सेमवाल, सुधीर बर्तवाल, मुरली दीवान, तेजपाल निर्मोही, जगदम्बा चमोला, अखिलेश मेवाल, गुंजन वशिष्ठ, दिव्यांशु नेगी ने अपनी कविताओं से दर्शकों को मंत्र मुग्ध कर दिया. वहीं लोक गायिका हेमा नेगी के लोग गीतों पर दर्शक जमकर थिरके.