पिथौरागढ़: साइबर ठग धोखाधड़ी करने के लिए नए-नए तरीके अपना रहे हैं. साइबर ठगी से बचने के लिए पुलिस की ओर से लगातार जागरूक किया जाता रहा है, लेकिन इसके बावजूद भी पढ़े-लिखे लोग साइबर ठगों के जाल में फंस रहे हैं. ऐसा ही एक मामला पिथौरागढ़ से सामने आया है. जहां साइबर ठगों ने यूट्यूब पर वीडियो शेयर और लाइक कर पैसे कमाने का झांसा देकर एक युवक को अपना शिकार बनाया. इतना ही नहीं युवक से करीब 4 लाख रुपए भी ठग लिए, लेकिन आरोपी पिथौरागढ़ पुलिस से नहीं बच पाया. आरोपी को पुलिस ने बिहार से धर दबोचा.
-
यू ट्यूब पर वीडियो लाईक करके पैसे कमाने का लालच देकर ठग लिये लगभग 4 लाख रूपये
— Pithoragarh Police Uttarakhand (@PithoragarhPol) December 9, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
पिथौरागढ़ पुलिस ने आरोपी को बिहार से धर दबोचा#UttarakhandPolice #UKPoliceStrikeOnCrime # pic.twitter.com/DXQw4n9Jud
">यू ट्यूब पर वीडियो लाईक करके पैसे कमाने का लालच देकर ठग लिये लगभग 4 लाख रूपये
— Pithoragarh Police Uttarakhand (@PithoragarhPol) December 9, 2023
पिथौरागढ़ पुलिस ने आरोपी को बिहार से धर दबोचा#UttarakhandPolice #UKPoliceStrikeOnCrime # pic.twitter.com/DXQw4n9Judयू ट्यूब पर वीडियो लाईक करके पैसे कमाने का लालच देकर ठग लिये लगभग 4 लाख रूपये
— Pithoragarh Police Uttarakhand (@PithoragarhPol) December 9, 2023
पिथौरागढ़ पुलिस ने आरोपी को बिहार से धर दबोचा#UttarakhandPolice #UKPoliceStrikeOnCrime # pic.twitter.com/DXQw4n9Jud
पिथौरागढ़ पुलिस अधीक्षक लोकेश्वर सिंह ने बताया कि पवन विहार कॉलोनी निवासी गणेश सिंह ने पुलिस में एक तहरीर दी थी. जिसमें उन्होंने बताया था कि किसी शख्स ने यूट्यूब पर वीडियो लाइक कर पैसे कमाने की बात कही. इसके लिए उसे एक टेलीग्राम ग्रुप में जोड़ा गया. जिसमें पैसे के लेन-देन से जुड़े संदेश दिखाए गए. साथ ही कई लोगों को पैसे जीतते हुए भी दिखाया गया. जिसके चलते वो झांसे में आ गया और शख्स के जाल में फंसता चला गया.
ये भी पढ़ेंः साइबर ठगों का नया तरीका, व्हाट्सएप-टेलीग्राम पर लोगों से करा रहे यूट्यूब वीडियोज लाइक, फिर...
पहले कम पैसे लेकर ज्यादा पैसे दिए गए. जिसके बाद लालच में आकर पीड़ित गणेश सिंह ने अपने 3,90,550 रुपए लगा दिए. कुछ समय बाद उसे पता चला कि उसके साथ धोखाधड़ी हुई है. क्योंकि, शख्स ने अपना फोन बंद कर दिया था और ग्रुप से उसे हटा दिया था. वहीं, पीड़ित की तहरीर के आधार पर कोतवाली पिथौरागढ़ में धारा 420 IPC के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया.
आरोपी बिहार से गिरफ्तारः वहीं, थानाध्यक्ष कनालीछीना के नेतृत्व में टीम गठित की गई. जिस पर पुलिस की टीम ने साइबर सेल की मदद से आरोपी प्रसून कुमार निवासी पैडोमिनियां माल, थाना शाकुण्ड, भागलपुर (बिहार) को दबिश देकर उसके घर से गिरफ्तार किया गया. आरोपी के कब्जे से ठगी में इस्तेमाल मोबाइल फोन को भी बरामद कर लिया गया है. वहीं, पिथौरागढ़ एसपी लोकेश्वर सिंह ने लोगों से अपील की है कि किसी भी तरह के साइबर ठगों के झांसे में न आएं. किसी भी अनजान व्यक्ति की ओर से मोबाइल पर भेजे गए लिंक को न खोलें और लालच में न पड़ें.