ETV Bharat / state

बदरीनाथ हाईवे पर धारी देवी से खांखरा तक घंटों लग रहा जाम, बड़े वाहनों की आवाजाही से बढ़ी दिक्कत - सिरोबगड़ डेंजर जोन

बदरीनाथ हाईवे मार्ग पर धारी देवी से खांखरा तक चारधाम जाने वाले तीर्थयात्रियों को जाम का सामना करना पड़ रहा है. क्योंकि सिरोबगड़ डेंजर जोन से बोल्डर गिर रहे हैं. यहां पहाड़ी से बिना बारिश के ही बोल्डर गिरते रहते हैं.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Jun 9, 2023, 6:17 PM IST

बदरीनाथ हाईवे पर जाम बना यात्रियों के लिए सिरदर्द

रुद्रप्रयाग: चारधाम की यात्रा पर आने वाले तीर्थ यात्रियों को बदरीनाथ हाईवे पर घंटों जाम का सामना करना पड़ रहा है. स्थिति ये है कि धारी देवी से लेकर खांखरा तक पांच किमी लंबा जाम लग रहा है. जाम लगने का मुख्य कारण धारी देवी के निकट स्थित सिरोबगड़ डेंजर जोन में एक साथ भारी वाहनों का संचालन होना है.

इन दिनों चारधाम यात्रा चरम पर है. प्रत्येक दिन हजारों की संख्या में यात्री बदरीनाथ हाईवे से गुजर रहे हैं. प्रत्येक दिन हाईवे से हजारों की संख्या में गुजर रहे यात्री वाहनों के कारण जगह-जगह जाम की स्थिति भी बन रही है. बदरीनाथ हाईवे पर धारी देवी के निकट सिरोबगड़ डेंजर जोन इन दिनों चारधाम यात्रियों के लिये मुसीबत बन गया है. इस डेंजर जोन पर हाईवे का लगभग पचास मीटर क्षेत्र बेहद संकरा है और एक साथ बड़े वाहनों की आवाजाही होने के कारण यहां पर जाम लग रहा है. जाम धारी देवी से लेकर खांखरा तक लग रहा है.

ऐसे में धूप और प्यास में यात्री यहां घंटों तक जाम में फंस रहे हैं. वहीं वाहन रेंग-रेंग कर आगे बढ़ रहे हैं. सिरोबगड़ डेंजर जोन वैसे भी खतरनाक है, क्योंकि यहां पर पहाड़ी से बिना बारिश के ही बोल्डर गिरते रहते हैं. ऐसे में आये दिन लग रहे जाम के कारण यहां पर अब दुर्घटना का खतरा भी पैदा हो गया है. हालांकि जाम खुलवाने के लिये यहां पर पुलिस भी तैनात की गई है. पुलिस उपाधीक्षक प्रबोध कुमार ने बताया कि यहां पर एक साथ बड़े वाहनों की आवाजाही होने के कारण जाम की समस्या पैदा हो रही है. जाम खुलवाने के लिये पुलिस जवान भी तैनात किए गए हैं.

ये भी पढ़ेंः मंत्री सौरभ बहुगुणा ने केदारनाथ यात्रा मार्ग की व्यवस्थाओं का लिया जायजा, श्रद्धालुओं के फीडबैक से खुश

बदरीनाथ हाईवे पर जाम बना यात्रियों के लिए सिरदर्द

रुद्रप्रयाग: चारधाम की यात्रा पर आने वाले तीर्थ यात्रियों को बदरीनाथ हाईवे पर घंटों जाम का सामना करना पड़ रहा है. स्थिति ये है कि धारी देवी से लेकर खांखरा तक पांच किमी लंबा जाम लग रहा है. जाम लगने का मुख्य कारण धारी देवी के निकट स्थित सिरोबगड़ डेंजर जोन में एक साथ भारी वाहनों का संचालन होना है.

इन दिनों चारधाम यात्रा चरम पर है. प्रत्येक दिन हजारों की संख्या में यात्री बदरीनाथ हाईवे से गुजर रहे हैं. प्रत्येक दिन हाईवे से हजारों की संख्या में गुजर रहे यात्री वाहनों के कारण जगह-जगह जाम की स्थिति भी बन रही है. बदरीनाथ हाईवे पर धारी देवी के निकट सिरोबगड़ डेंजर जोन इन दिनों चारधाम यात्रियों के लिये मुसीबत बन गया है. इस डेंजर जोन पर हाईवे का लगभग पचास मीटर क्षेत्र बेहद संकरा है और एक साथ बड़े वाहनों की आवाजाही होने के कारण यहां पर जाम लग रहा है. जाम धारी देवी से लेकर खांखरा तक लग रहा है.

ऐसे में धूप और प्यास में यात्री यहां घंटों तक जाम में फंस रहे हैं. वहीं वाहन रेंग-रेंग कर आगे बढ़ रहे हैं. सिरोबगड़ डेंजर जोन वैसे भी खतरनाक है, क्योंकि यहां पर पहाड़ी से बिना बारिश के ही बोल्डर गिरते रहते हैं. ऐसे में आये दिन लग रहे जाम के कारण यहां पर अब दुर्घटना का खतरा भी पैदा हो गया है. हालांकि जाम खुलवाने के लिये यहां पर पुलिस भी तैनात की गई है. पुलिस उपाधीक्षक प्रबोध कुमार ने बताया कि यहां पर एक साथ बड़े वाहनों की आवाजाही होने के कारण जाम की समस्या पैदा हो रही है. जाम खुलवाने के लिये पुलिस जवान भी तैनात किए गए हैं.

ये भी पढ़ेंः मंत्री सौरभ बहुगुणा ने केदारनाथ यात्रा मार्ग की व्यवस्थाओं का लिया जायजा, श्रद्धालुओं के फीडबैक से खुश

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.